हरियाणा के हिसार में दूध विक्रेता को विदेशी नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है।मामला सूर्य नगर का है। दूध विक्रेता का नाम आत्मजीत हैं। आत्मजीत के अनुसार तीन बार फोन कर किसी अंजान व्यक्ति ने घर से बाहर निकलते ही गोली मारने की धमकी दी है। एचटीएम थाना पुलिस ने इस मामले एफआईआर दर्ज कर धमकी देने वाले की तलाश शुरू कर दी है।
Also Read:- भैंस चोरी का मामला, मालिक की नींद खुलने पर भागे चोर, सीसीटीवी में हुए कैद

विदेशी नंबर से आई कॉल
पुलिस को दिए बयान में आत्मजीत ने बताया कि कि वह सूर्य नगर की गली न.14 में रहता है और उसकी दूध की डायरी है। उसके दो बेटे है दोनो बेटे हैडबाल व रेस में नेशनल स्तर की प्रतियोगितों में पदक जीत चुके है। 29 मार्च को उसके फोन पर एक विदेशी नंबर से फोन आया और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। तो मैने उस नंबर को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद 30 मार्च को दोबारा फिर उसके फोन पर दूसरे विदेशी नंबर से कॉल आई। जिसने गंदी गालिंयां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।

Also Read :- हरियाणा परिवार पहचान पत्र से छेड़छाड़ करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, केस दर्ज
मामला दर्ज
शिकायतकर्ता के अनुसार उसने सोचा कि कोई मजाक कर रहा है और उस नंबर को भी ब्लॉक कर दिया। इसके बाद 13 अप्रैल को सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर फिर से नए नंबर से कॉल आई। कॉल रिसीव करने पर सामने से कोई युवक गालियां निकालने लगा। जब उसका कहा कि आप कौन हो और क्यों गालियां निकाल रहे हो उसने कहा कि अगर घर से बाहर निकलकर देख तुझे जान से मार दूंगा। शिकायतकर्ता ने घटना के बारे में परिजनों को बताया। एचटीएम थाना पुलिस ने फोन पर धमकी देने वाले के खिलाफ धारा 294.506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
About The Author














