हरियाणा के हिसार के उकलाना मंडी के नजदीक गांव सुरेवाला देर रात दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भैंस चुराने का प्रयास किया। चोरो ने घर के मेन गेट पर लगे ताले को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन भैंस मालिक की नींद खुलने पर चोर भाग गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। उकलाना पुलिस ने धारा 457,380,511 के तहत मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

उकलाना पुलिस को दिए जिले सिंह ने बताया कि वह गांव सुरेवाला का रहने वाला है और खेती बड़ी करता है। रात करीब 2 बजे दो अज्ञात व्यक्ति उसके घर का ताला तोड़कर भैंस चोरी करने की नियत से घर में घुसने का प्रयास किया। इस दौरान उसकी नींद खुल गई और शोर मचाया जिसके बाद मौके से दोनो व्यक्ति भाग निकले।

चोरों ने पहचान छुपाने के लिए कपड़े से ढ़का चेहरा,सीसीटीवी में कैद
शिकायतकर्ता ने बताया कि शायद चोरो को पता था कि घर के सामने सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। इसलिए चोर अपनी पहचान छुपाने के लिए चेहरों पर कपड़ा लपेटकर आते है। इस दौरान घर के मेनगेट का ताला तोड़ने का प्रयास करते है। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
पहले भी हो चुकी है चोरी
शिकायतकर्ता ने बताया कि इससे पहले भी चोरी की घटना हो चुकी है। साल 2019 में एक भैंस चोरी हो गई थी।जिसकी शिकायत पुलिस को दी थी लेकिन अभी तक भैंस चोरी करने वाले चोर को पुलिस पकड़ नही पाई है।
About The Author














