हिसार में टैक्सी ड्राइवर को पीटा:टैक्सी स्टैण्ड से जा रहा था घर,हमलावर टैक्सी ड्राइवर मोबाइल व नगदी छीनकर भागे
हरियाणा के हिसार के आजाद नगर में टैक्सी ड्राइवर को पीटकर घायल कर दिया है। टैक्सी ड्राइवर घर जा रहा था इसी दौरान 3—4 हमलावरों ने उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। हमला करने के बाद टैक्सी ड्राइवर से उसका मोबाइल व 1हजार रूपए छीन कर ले गए। घायल टैक्सी ड्राइवर को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आजाद नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

आजाद नगर पुलिस को दिए बयान देवेंद्र सिंह ने बताया कि वह गाड़ियों की ड्राइवरी का काम करता है। रात सवा 11 बजे टैक्सी स्टैण्ड से Auto मे सवार होकर आजाद नगर मे गली न. 4 के पास उतर कर गली मे से घऱ की तरफ जा रहा था। तभी पीछे से एक दम 3—4 लड़के बाईक पर सवार होकर आए और उसे घेर कर थप्पड़—मुक्के मारने लगे। उन्होने सिर,कान व कमर पर चोटें मारी।

शिकायतकर्ता के अनुसार इस दौरान झगड़े के दौरान वह फोन निकालकर परिजनों को सूचना देने लगा तो एक लड़के ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसकी जब से 1 हजार रूपए भी निकाल लिए।इसके बाद वहां से हमलावर भाग गए। आजाद नगर थाना पुलिस ने घायल देवेंद्र पर हमला करने वालों के खिलाफ धारा 379B,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
About The Author














