हरियाणा के हिसार से डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने रविवार को सामान्य बस स्टैंड से खाटू श्याम जी के लिए सीधी बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। क्षेत्र के खाटू श्याम दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को सीधी बस सेवा शुरू होने से बेहतर सुविधा मिलेगी।

डिप्टी स्पीकर ने उपस्थित नागरिकों एवं श्रद्धालुओं को को संबोधित करते हुए बताया कि खाटू श्याम जी के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की काफी समय से मांग की जा रही थी। परिवहन विभाग ने सीधी बस सेवा शुरू करके एक प्रशंसनीय कार्य किया है। यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाने में विभाग बेहतर कार्य कर रहा है।
महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने बताया कि हिसार बस स्टैंड से बस प्रतिदिन खाटू श्याम जी के लिए बाद दोपहर तीन बजकर दो मिनट पर चलेगी। बस अगले दिन खाटू श्याम से सुबह नौ बजे चलकर हिसार आएगी। उन्होंने बताया कि बस हिसार से सिवानी, झूपा, राजगढ़, चूरू, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, सीकर से होते हुए खाटू श्याम पहुंचेगी। बस का किराया प्रति यात्री 290 रुपए होगा।

इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग के पूर्व चेयरमैन सतवीर वर्मा, सत्यपाल अग्रवाल, दीपक गर्ग, सामाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
About The Author














