हरियाणा में हिसार के लायंस क्लब हिसार ए फिरोजा द्वारा आज प्रात: श्रीयोग भगवान कृष्ण कपिला गौशाला में दंत चिकित्सा एवं ब्लड शूगर जांच शिविर लगाया गया। दंत चिकित्सक डॉ. प्रिंस ढींगड़ा व डॉ. अलिशा रेवाड़ी द्वारा लगभग 100 लोगों की जांच की गई व दांतों से सम्बंधित बिमारियों को दूर करने के उपाय बताये। आये हुए लोगों ने ब्लड शूगर की भी जांच करवाई। क्लब की ओर से चिकित्सकों को स्मृति चिह्न दिया गया। प्रोजेक्ट चेयरमैन के रुप में लायन एच.आर.नारंग ने सेवाएं दीं।

क्लब के प्रधान लायन अनिल खट्टर ने बताया कि हर रविवार को भारी संख्या में गौसेवक इस गौशाला में गायों की सेवा करने के लिये पहुंचते हैं। उन सभी भक्तों के सम्मान में इस शिविर का आयोजन किया गया। क्लब के सदस्यों ने गायों को चारा भी खिलाया।

इस अवसर पर रीजन चेयरमैन सुनील नागपाल, जोन चेयरमैन लायन राजेश बहार, सचिव लायन महेश चौधरी, कैशियर लायन सुरेन्द्र बजाज, लायन मुकेश बजाज, लायन हरीश छाबड़ा, लायन अशोक नागपाल, रविन्द्र सचदेवा, राकेश ठकराल, राजेश सरदाना, लायन डॉ. मुनीश जुनेजा, लायन लेडी मनु बजाज, किरण बहार, नीरु बजाज, जगन्नाथ खट्टर, राजपाल यादव आदि उपस्थित रहे। समाजसेवी विजय ढल, देसराज मनचंदा, भीमसैन असीजा, गुलशन सेहरा, संजय गिरधर, हरिओम बंागा, अशोक छाबड़ा, अर्जुन रहेजा आदि ने शिविर में पूर्ण सहयोग दिया।
About The Author














