राहुल गांधी विचार मंच हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मात्रश्याम ने मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद गौड़ व हरियाणा प्रभारी नीरज डोडा से विचार विमर्श करके आज प्रदेश कार्यकारिणी व जिला अध्यक्षों की तीसरी सूचि की घोषणा की हैं । जिसमें बड़े पैमाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया हैं ।

जिसमें बलजीत बरवाला को प्रदेश व्यापार मंडल व शमशेर हसनगढ को प्रदेश सोशल मीडिया की जिम्मेदारी दी गई है । मोहम्मद सलीम नूंह , सचिन शर्मा पहलवान व संदीप सिहाग सिवानी बोलान को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। विरेन्द्र बोहत रोहतक, भजनलाल छिम्पा व सुनील बास को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है। सुरेन्द्र बापोड़ा , मंदीप खरक पूनिया , रणदीप पूनिया को प्रदेश सचिव की नियुक्ति की गई हैं । प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों में नरेन्द्र बिश्नोई , रोशनलाल वाल्मीकि,सोनू कौथ , विक्रांत खांडा , होशियार सिंह चुली , गोविंद मामनपुरा , सतबीर कांगड़ा व राकेश कंबोज रतिया को शामिल किया गया है। इसके अलावा जिला अध्यक्षों में कृष्ण सैनी पंचकूला, धर्मसिंह रणखंडा झज्जर , राजपाल बारणा कुरुक्षेत्र , दयानन्द भुंभक को हिसार शहरी , औदाल खान सरपंच को मेवात , जयप्रकाश निमेष को फरीदाबाद , जसवंत रंगा को रेवाड़ी , मिथुन को महेन्द्रगढ़, सरदार सरबजीत सिंह को करनाल व ललित सोनी को चंडीगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है।
जिला कार्यकारी अध्यक्षों की भी घोषणा की गई हैं जिसमें बलबीर सिंह को करनाल , अमित सचदेवा को अंबाला , विजेन्द्र (रेलूराम) पाबड़ा को हिसार, डा. रामेश्वर दास को फतेहाबाद व एडवोकेट वकील खान को मेवात का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया हैं । सुरजीत सिंह सरपंच को महेन्द्रगढ़, सन्नी शर्मा को करनाल व लेफ्टिनेंट राजबीर चौहान हिसार शहरी को जिला कोर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा हलका अध्यक्ष भी नियुक्त किए गए हैं जिसमें अर्जून सिंह डुडी को आदमपुर , सुनील शर्मा BDC को नलवा , दीप भुक्कल को उकलाना व सत्यवान कुंभा को हांसी का हलका अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं। मंच के प्रदेश अध्यक्ष मात्रश्याम ने कहा कि हमारी प्रदेश कार्यकारिणी व सभी जिला अध्यक्ष नियुक्त कर दिए गए हैं। अब जल्द ही सभी हलका अध्यक्षों की भी नियुक्ति की जाएगी । प्रदेश अध्यक्ष मात्रश्याम ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारीगण को बधाई दी है व धरातल स्तर पर कांग्रेस पार्टी व श्री राहुल गांधी की चारधारा को जन जन तक पहुंचाने का सभी पदाधिकारीगण को संदेश दिया हैं । उन्होंने कहा कि जिस तरह आज भापजा तानाशाही पर उतारू हैं। इस बात को लेकर राहुल गांधी विचार मंच जन जन तक पहुंचेगा ।
मंहगाई , बेरोजगारी, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं के अहम मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर सड़क से विधानसभा व लोकसभा तक धरने व प्रदर्शन किए जाएंगे । ताकि इस अंधी बहरी सरकार के कान व आंख जनता के प्रति खुलें । आज जनता चुनाव का इंतजार कर रही है। 2024 में भारत की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी व श्री राहुल गांधी को भारत की बागडोर सौंपने को आतुर हैं ।।
About The Author














