हरियाणा में हिसार के मुलतानी चौक पार्क विकास समिति की बैठक आज प्रात: पार्क में समिति के प्रधान सतेन्द्र भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई जिसमें सर्वसम्मति से क्षेत्र वासी शुभम वलेचा को समिति का सचिव चुन लिया गया।

प्रधान सतेन्द्र भारद्वाज सहित अन्य सदस्यों व क्षेत्र वासियों ने शुभम वलेचा का माला पहनाकर स्वागत किया। समिति के नवनिर्वाचित सचिव शुभम वलेचा ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी दी गई है, उस पर वो खरा उतरेंगे।

पार्क के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। बैठक में संरक्षक सज्जन अठवाल, हरबंस मदान, राजेश मेहता, सुरेन्द्र कुमार, गोबिंद बेदी, मुकेश, अशोक, अनिल लीखा, जगदीश सैनी के अलावा दर्जनों अन्य क्षेत्र वासी भी उपस्थित रहे।
About The Author














