मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिले में 28 अप्रैल से चौथे चरण के मेले आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी उपायुक्त उत्तम सिंह ने सोमवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में मेलों के आयोजन को लेकर आयोजित की गई जोनल अधिकारियों की बैठक में दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा गरीब परिवारों से जुड़े नागरिकों के जीवनस्तर में सुधार लाने तथा स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए मेले आयोजित किए जा रहे हैं।

इस योजना के तहत चौथे चरण में चिन्हित किए गए जिले के 10 हजार 49 नागरिकों को लाभांवित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मेले ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों के लिए खंड स्तर पर एवं शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए एमसी स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। उपायुक्त ने जोनल अधिकारियों को मेला स्थल पर नागरिकों एवं स्टाफ के लिए पीने के पानी एवं बैठने की समुचित व्यवस्था करने की भी हिदायत दी है। नागरिकों की सुविधा के लिए मेले स्थल पर हैल्प डेस्क स्थापित करने तथा वॉलिंटियर की ड्यूटियां भी लगाने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त नीरज ने बैठक में बताया कि योजना के तहत मेले आयोजित कर 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को लाभांवित किया जा रहा है। मेलों के आयोजन को लेकर प्री-काउंसलिंग के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विस्तार से जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मेलों के प्रचार-प्रसार के लिए ग्राम सचिव एवं पटवारी को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे ताकि चिन्हित व्यक्ति निर्धारित तिथि को मेले में पहुंचकर लाभ उठा सके।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि योजना के तहत जिले के 10 हजार 49 नागरिकों को लाभांवित किया जाएगा जिनमें एमसी सिसाय क्षेत्र में 57 परिवार, खंड हांसी प्रथम के 1577, खंड हिसार प्रथम के 1036, खंड आदमपुर के 448, एमसी आदमपुर के 104, एमसी हांसी के 302, खंड हिसार द्वितीय के 957, खंड अग्रोहा के 510, खंड बरवाला के 1344, एमसी बरवाला के 525, एमसी हिसार 658, खंड नारनौंद में 809, एमसी नारनौंद में 74, एमसी उकलाना में 186, खंड उकलाना में 816, खंड हांसी द्वितीय में 547 तथा एमसी बास में 99 परिवारों को लाभांवित किया जाएगा।

इस अवसर पर हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र अह्लïावत, हिसार के एसडीएम जयवीर यादव, मार्केटिंग बोर्ड के जोनल प्रशासक जगदीप सिंह, जिला परिषद के सीईओ प्रीतपाल, जिला राजस्व अधिकारी चेतना चौधरी, डीडीपीओ सुभाष चंद्र शर्मा, सीएमजीजीए मनीषा मलिक आदि उपस्थित थे।
About The Author














