हरियाणा के हिसार में एक प्राइवेट स्कूल की वैन के नीचे आने से करीब 4 साल के बच्चे की मौत हो गई।घटना धांसू गांव की है। मृतक बच्चे का नाम शौर्य है। स्कूल की छुट्टी होने के बाद शौर्य स्कूल वैन से घर आ रहा था। शौर्य घर के पास वैन से नीचे उतर गया। जैसे ही चालक ने वैन को गली में मोड़ने के लिए बैक किया तो पीछे खड़ा शौर्य वैन के नीचे आ गया। जिससे मौके पर मौत हो गई। सदर थाना पुलिस बच्चे के शव के पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में लाई है। वही परिजनों के बयान दर्ज कर रही है।
Also Read :- गरीब परिवारों को इस मेले स्वयं का रोजगार के अवसर मिलेंगे, आप जरुर जाये मेले में

अभी से शुरू किया था स्कूल में जाना
मिली जानकारी के अनुसार धांसू के रहने वाले गुरमीत सैनी का 4 साल का बच्चा गांव के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था बीते 3—4 दिनों से ही होप किड्स केयर प्राइवेट स्कूल में जाना शुरू किया था। गुरमीत सैनी के भाई की लड़की के साथ बच्चा शौर्य स्कूल वैन से स्कूल गया था।
Also read :- भारत मौसम का हाई अलर्ट, अगले 3 दिनों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिस व ओलावृष्टि भी

वैन को बैक करते समय हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर को स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूल वैन से ही वापिस घर आ रहा था। जब वैन घर के पास पहुंची तो शौर्य व उसके चाचा की लड़की वैन से नीचे उतर गए। इसके बाद दोनो घर के अंदर चले गए। लेकिन शौर्य अचानक घर के बाहर आ गया। वही चालक वैन को गली में मोड़ने के लिए बैक करने लगा तो पीछे खड़ा शौर्य वैन के नीचे आ गया। जिससे शौर्य की मौके पर मौत हो गई। शव को हिसार के नागरिक अस्पताल में लाया गया है। वही सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also Read :- हिसार के डीसी ने जमीन खरीद हेतु अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
About The Author














