हरियाणा में हिसार के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए हैं। जिले में एक्टिव केसों की सं या बढक़र 123 तथा रिकवरी रेट घटकर 97.96 प्रतिशत हो गया है।

उन्होंने बताया कि जिले में 10 लाख 1 हजार 831 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 64 हजार 125 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 62 हजार 815 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। कोविड-19 की पहली लहर में 327, दूसरी लहर में 814, तीसरी लहर में 45 तथा चौथी लहर में एक संक्रमित मरीज की मृत्यु हुई है।
About The Author














