हरियाणा में हिसार के 12 क्वार्टर स्थित न्यू लाहौरिया स्कूल के छात्र स्कूल के बाहर भिड़ गए। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। 10वी में पढ़ने वाले छात्र ने पैदल जा रहे सहपाठी को घेर कर स्कूटी की चाबी से पंच बनाकर छात्र को बुरी तरह से पीट डाला। छात्र के आंख व कान पर चोट लगी है। दरअसल हमलावर छात्र को कक्षा में किसी बात को लेकर अध्यापक ने डांट लगाई थी जिसके बाद घायल छात्र ने उसे इस बात को लेकर छेड़ दिया। इस घटना के बाद घायल छात्र के परिजन हमलावर छात्र की शिकायत लेकर थाने पहुंच गए। एचटीएम थाना पुलिस ने हमलावर छात्र पर मामला दर्ज कर किया है।
Also Read :- एसटीएफ रोहतक ने फरार 5 हजार ईनामी बदमाश को किया काबू

दोस्त को अध्यापक ने लगाई डांट,सहपाठी ने कसा तंज
पुलिस को दी शिकायत में 10वी कक्षा के छात्र ने बताया कि हम दो भाई है। वह 12 क्वार्टर स्थित न्यू लाहौरिया स्कूल में पढ़ता है। इस दौरान बीते दिन दोपहर 1 बजे उसकी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने बैंच का लात मारी जिसके बाद अध्यापक ने उसे डांट दिया। इस दौरान मैने उसे मजाक में कहा कि तुम्हारी तो सिटी पिटी गुल हो गई। तो इस बात पर छात्र गुस्से में होकर बोला कि तु स्कूल से बाहर निकल तेरे को देखता हूॅ।
Also Read :- सपना चौधरी व मीका सिंह की धमाकेदार परफॉर्मेंस होगी हिसार के हरियाणा गौरव मेले में जानिए कब
मजाक उड़ाने वाले सहपाठी को स्कूल के बाहर जमकर पीटा
छात्र ने बताया कि जब स्कूल की छुट्टी होने पर वह स्कूल से बाहर निकलकर थोड़ी दूर ही चला था जिस छात्र को अध्यापक ने डांटा था वह पीछे से इलेक्ट्रिक स्कूटी पर आया और उसका रास्ता रोक दिया। स्कूटी से उतरकर सहपाठी छात्र ने स्कूटी की चाबी को अपने हाथ में मुठी में दबाकर नुकीली साईड से पंच बनाकर मेरी बाई आंख व कान के बीच में नुकीली चाबी से 4 बार वार किया। इस दौरान उसके दोस्त आते देख हमलावर छात्र उससे कहा कि आज तो तू बच गया आगे नही छोड़गा। इसके बाद वह स्कूटी लेकर फरार हो गया। परिजनों ने इसके बाद नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। घायल छात्र की शिकायत पर एचटीएम पुलिस ने धारा 323/341/506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Also Read :- युवक को अपनी सहपाठी छात्रा को बात करने के लिए मोबाइल देना पड़ा महंगा जानिए पूरा मामला
About The Author














