हरियाणा में हिसार के विजेंद्र निवासी तलवंडी बादशाहपुर निवासी ने बताया कि वह ट्रक मिस्त्री का काम करता हूं। 18 अगसत को शा मो उसके चाचे का लड़का प्रमोद व अमित निवासी नारनौंद गांव तलवंडी से ट्रेक्टर ट्राली में तूड़ी भरकर लेकर आ थे।
क्राइम Also Read :- छात्र गुस्से में बोला कि तु स्कूल से बाहर निकल तेरे को देखता हूॅ, देखिए क्या हाल कर दिया छात्र का

इसके बाद वे गांव बालावास में पहुंचे तो ट्रेक्टर ट्राली को खाली करते समय ड्राइवर अमित ने एकदम से क्लच छोड़ दिया। जिससे कि ट्रेक्टर पीछे हो गया। ट्राली का धक्का लगने से प्रमोद कुमार तूडी के अंदर गिर गया। तूडी के अंदर धंसने से उसकी मौत हो गई। जबकि अमित प्रमोद कुमार को बचाने की बजाए ट्रेक्टर को मौके पर छोड़कर भा गया। पुलिस ने विजेंद्र के बयान पर ममाला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Also Read :- युवक को अपनी सहपाठी छात्रा को बात करने के लिए मोबाइल देना पड़ा महंगा जानिए पूरा मामला
About The Author














