हरियाणा के हिसार में ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड के साथ व्यक्ति ने दुर्व्यवहार किया। इतना ही नहीं अज्ञात व्यक्ति अपने साथ एक आईजी ऑफिस का गनमैन को भी लेकर आ गया। पुलिस ने होमगार्ड जवान जगमहेंद्र की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Also Read :- तिरंगा हाथ में लेकर भाईजान’ को पीटा, पूरी वारदात CCTV में कैद , देखें
पुलिस को दी शिकायत में जगमहेंद्र निवासी गांव डाटा ने बताया कि हरियाणा गृह रक्षी विभाग में कार्यरत हूं। 15 अप्रैल 2023 को उसकी ड़्यूटी डाबड़ा चौक पर लगी हुई थी। दोपहर के समय लगभग 1 बजे एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर हांसी की तरफ से आया और गलत यू-टर्न करने लगा।

मैंने उच्च अधिकारियों/सरकार के आदेशानुसार वहां से यू-टर्न करने से मना किया और बताया कि आगे जाकर फ्लाईओवर के नीचे से यू-टर्न लेकर आएं, तो उसने कहा कि मैं तो यहीं से यू टर्न करूंगा। मैंने उस व्यक्ति को बताया कि गलत यू-टर्न करने पर चालान हो सकता है, इसलिए आप फ्लाईओवर के नीचे से यू टर्न करें। तो उस व्यक्ति ने गुस्से में आकर मोटरसाइकिल को वही खड़ा कर दिया और कहने लगा कि तू मुझे कानून क्या बता रहा है कानून बनाने वाले ही हम हैं। तेरी वर्दी उतरवा दूंगा, यह बोलकर वह वहां से चला गया।
साथी कर्मचारी अनिल ने ESI दुलीचंद के कहने पर उस मोटरसाइकिल को ट्रेफिक बूथ के पास लाकर खड़ा कर दिया। इसके बाद लगभग 1:30 बजे मैं और अनिल ट्रैफिक बूथ के अंदर बैठकर खाना खा रहे थे कि तभी अचानक उसी मोटरसाइकिल वाले व्यक्ति ने आकर मेरा कालर पकड़ लिया और जान से मारने की धमकी देने लगा।

व्यक्ति ने जाति सूचक गाली निकालते हुए बोला कि तेरी हिम्मत कैसे हुई। मेरी मोटरसाइकिल रोकने की, अब देख मैं तेरी वर्दी कैसे उतरवाता हूं। वह मेरे साथ हाथापाई करने लगा तो अनिल ने बीच बचाव करके मुझे छुड़वा दिया। उस व्यक्ति ने अपने किसी जानकार को भी बुला रखा था। जोकि अपने आप को पंचकूला आईजी ऑफिस में गनमैन बता रहा था। फिर उन दोनों ने मुझे सार्वजनिक रूप से ट्रैफिक बूथ के सामने खड़े होकर जातिसूचक गालियां दी और मेरी वर्दी उतरवाने की धमकी देते हुए मेरा बेल्ट नंबर पूछने लगे व जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के कारण मैं मानसिक रूप से बहुत ज्यादा परेशान हूं। उक्त दोनों व्यक्ति मुझे जान माल का नुकसान पहुंचा सकते हैं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
About The Author














