हरियाणा के हिसार में ‘भाईजान’ को पीट दिया गया। युवकों ने हाथ में तिरंगा लेकर उसके डंडे से पीटा। पिटाई के बाद भाईजान मोहल्ले में वापस नहीं आया। मामला वीरवार अल सुबह 3.30 बजे का है। इसलिए मोहल्ले वालों ने भाई जान के अपहरण की आंशका और चिंता जताते हुए सब्जी मंडी पुलिस चौकी में उसी समय शिकायत दर्ज करवा दी।
Also Read :- बड़ी खबर #DCM की कॉलोनी का लाइसेंस सस्पेंड, लोगो के करोड़ो फंसे देखिए अब क्या होगा

हिसार के डोगरान मोहल्ला के राजेश हिंदुस्तानी, धर्मपल, प्रीति, रितू, रमेश, आकाश ने पुलिस को शिकायत दी कि उनके मोहल्ले के पालतू कुत्ते भाईजान पर हमला किया गया। आरोपियों ने राष्ट्रीय ध्वज के डंडे से भाईजान पर हमला किया, इसलिए उनके खिलाफ कारवाई की जाए।
Also Read :- नौकरी लगाने के नाम पर 12 लाख की ठगी, ठग लापता, पुलिस जांच में जुटी

राजेश हिंदुस्तानी ने बताया कि सुबह साढ़े 3.30 बजे दो लड़के सफेद एक्टिवा पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हाथ में लए गली नंबर 6 रामपुरा मोहल्ला में आए। भाईजान उस समय जनसेवा मिशन के कार्यालय के सामने बाबा भैरोंनाथ धर्मशाला के बाहर बैठा था। धर्मशाला के बाहर बैठे उनके कुत्ते भाईजान पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे से डंडे से हमला किया। वह जान बचाने के लिए धर्मशाला के गेट से भागकर आटो के आगे पीछे भागता रहा।
Also Read :- भाजपा नेता के रिश्तेदार सहित पुलिस ने किए तीन काबू , लाखो रुपये व महंगे मोबाइल मिलने का है मामला

दोनों अपराधियों ने उस बेचारे बेजुबान प्राणी को दोनों ओर से घेरकार मारा। फिर उसे अगुआ करवाकर ले गए। जो कि अभी तक वापिस नहीं आया। ये पालतू कुत्ता सबका प्यारा, बेहद वफादार, शांत और बुजुर्ग भी था। धर्मशाला के साथ- साथ पूरा मोहल्ले की चौकीदारी करता था। पूरा मोहल्ला इससे प्यार करता था। सभी बेहद दुखी है, लोग रो रहे हैं और भारी रोष है। इसलिए दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाए, जिन्होंने तिरंगे का अपमान किया है। मोहल्लावासियों ने शिकायत के साथ सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी है।
Also Read :- हरियाणा सरकार फ्री में देगी 5 लाख आपको करना है ये काम
आप सीसीटीवी फुटेज में देख सकते है किस तरह कुत्ते भाईजान पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे से डंडे से हमला कर रहें है।
Also Read :-छात्र गुस्से में बोला कि तु स्कूल से बाहर निकल तेरे को देखता हूॅ, देखिए क्या हाल कर दिया छात्र का
About The Author














