महामहिम राष्ट्रपति के हिसार दौरे को लेकर शनिवार को सिक्योरिटी, प्रोटोकोल तथा फ्लीट रिहर्सल आयोजित की गई। रिहर्सल के दौरान महामहिम राष्ट्रपति व राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रीगणों की सुरक्षा को लेकर किए गए प्रबंधों की बारीकी से जांच की गई। रिहर्सल में हिसार रेंज के एडीजीपी श्रीकांत जाधव, हिसार मंडल आयुक्त गीता भारती, उपायुक्त उत्तम सिंह व पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया सहित अन्य आईएएस एवं आईपीएस अधिकारी भी शामिल हुए।
Also Read :- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरा कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित

इस दौरान ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जरूरी हिदायत दी गई। रिहर्सल के दौरान उपायुक्त उत्तम सिंह ने प्रोटोकोल अधिकारियों को भी महामहिम राष्ट्रपति व राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री, मंत्रीगणों तथा उच्चाधिकारियों से निरंतर संपर्क में रहने व सभी जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए। फ्लीट रिहर्सल में यातायात प्रबंधों, आयोजन स्थल तक यात्रा में लगने वाले समय तथा सुरक्षा को लेकर समीक्षा की गई। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय परिसर, आईजी ऑडिटोरियम, फैकल्टी हाउस, महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे तथा शहर के मुख्य मार्गों पर सुरक्षा प्रबंधों व व्यवस्थाओं को बारीकी से जांचा गया।
Also Read :- देश का पहला राज्य जो बुजुर्गों की सुध लेगी सरकार, 80 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को सम्मान देगी सरकार

गौरतलब है कि महामहिम राष्ट्रपति 24 अप्रैल को विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी। इसी को लेकर शनिवार को एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने विभिन्न सुरक्षा एजेंसी के प्रमुखों को ब्रीफ किया। उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित सभी कार्य समय रहते पूरे करने के निर्देश दिए और कहा कि वे अपने ड्यूटी के स्थान पर पुरी तरह से मुस्तैद रहें। पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को जरूरी हिदायत दी। फाइनल रिहर्सल रविवार को आयोजित की जाएगी।
Also Read :- महामहिम राष्ट्रपति का हिसार दौरा : सुरक्षा प्रबंधों व व्यवस्थाओं का लिया जायजा

इस अवसर पर एसीयूटी नरेंद्र कुमार, एसडीएम जयबीर यादव, अश्वीर नैन, डॉ जितेंद्र अह्लïावत, सीटीएम राजेश खोथ, सीईओ जिला परिषद प्रीतपाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Also Read :- एचएयू के 25वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति ने ली रिव्यू मीटिंग
About The Author















3 thoughts on “महामहिम राष्ट्रपति के हिसार दौरे को लेकर सिक्योरिटी, प्रोटोकोल तथा फ्लीट रिहर्सल आयोजित”
Comments are closed.