हरियाणा प्रदेश के श्रम मंत्री अनूप धानक ने कहा कि उकलाना हल्के में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों को सरकार द्वारा मंजूरी दी गई है जो जल्द ही शुरू हो जाएँगे। श्रम मंत्री अनूप धानक ने अपने उकलाना आवास पर विभिन्न गांवों से पहुँचे लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उकलाना मंडी व उकलाना गांव के लोगों के लिए पीने का पानी भाखड़ा नहर से लाने के लिए पाइप लाइन बिछाने की मंजूरी दी गई है। लगभग साढ़े 6 करोड़ रुपए की लागत से पीने के पानी की लाइन उकलाना के जलघर तक बिछाई जाएगी, जिसके बाद लोगों को भाखड़ा नहर का पीने का पानी उपलब्ध होगा। लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी। सिरसा चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर जाखल-हिसार रेलवे मार्ग पर लगभग 45 करोड़ रुपए की लागत से ओवर ब्रिज का निर्माण करवाया जाएगा। दोनों प्रोजेक्ट के टेंडर लगा दिए गए हैं और जल्द निर्माण कार्य शुरू होंगे। हल्के में लगभग 25 करोड़ रुपए की लागत से सडक़ों के निर्माण की मंजूरी दी गई और इनके निर्माण कार्य भी जल्द शुरू हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि उकलाना हलके में गठबंधन सरकार द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं तथा जनता की वर्षों पुरानी मांगों को पूरा किया जा रहा है। प्रदेश सरकार 36 बिरादरी के हितों को देखते हुए नई नई योजनाएं बनाकर लागू कर रही है, ताकि आमजन को उससे ज्यादा से ज्यादा लाभ हो। किसानों, मजदूरों व गरीबों के लिए विशेष तौर पर प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं बनाकर लागू की गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है।

इस अवसर पर जेजेपी हलकाध्यक्ष अनिल बालकिया, वाईस चेयरमैन हरीश गर्ग, सरपंच हरदीप, तरसेम साहू, काला कनोह, बानी सुरेवाला, होशियार सिंह, दिलबाग सिंह, प्रवीन गिल, कुलदीप कोहाड़, धर्मपाल पहलवान, बलवान कुंडू, जिले सिंह, भूरिया, जगदीप कुंडू, बबलु गोदारा, महेंद्र सोनी, सुनीता देवी, बिंदर, जंगी राम आदि मौजूद रहे।
About The Author














