हरियाणा के हिसार-तोशाम रोड की खस्ता हाल सडक़ से 21 गांवों में रहने वाले लगभग 50 हजार लोग लम्बे समय से परेशान चल रहे हैं। इन गांवों में कंवारी, धमाना, भोजराज, दाहिमा, मंगाली, मिरकां, डाबड़ा, नलवा, बालावास, खानक, तोशाम सहित अन्य गांव शामिल हैं। इस सडक़ के आसपास पांच विधनसभा क्षेत्र व दो लोकसभा क्षेत्र जुड़ते हैं। पांच में से चार भाजपा विधायक हैं तथा दोनों सीट पर भाजपा सांसद हैं, बावजूद इसके यह सडक़ वर्षों से दयनीय हालत में है।

समाजसेवी राजेश मेहता के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सलाहकार भारत भूषण भारती से मिला व उन्हें इस मूलभूत समस्या से अवगत करवाया।

मुख्यमंत्री के सलाहकार को बताया गया कि भारत देश के भविष्य के निर्माता स्कूल-कॉलेज में पढऩे वाले लगभग 21 गावों के हजारों छात्र-छात्राएं व ईलाज करवाने के उद्देश्य से गंभीर बीमार मरीजों को ले जाने वाले वाहनों को रोजाना हिसार से तोशाम रोड की इस सडक़ पर बने हुए बड़े-बड़े गड्ढों के कारण परेशान होना पड़ता है।

राजेश मेहता ने बताया कि भारती ने इस गंभीर समस्या के समाधान करवाने के लिए तत्काल ए.सी.एस. पी.डब्ल्यू.डी. से बातचीत करके विश्वास दिलाया कि जल्द ही इस सडक़ को दुरुस्त करवाया जाएगा।
About The Author















1 thought on “हिसार-तोशाम सडक़ दुरुस्त होने की आस, खस्ता हाल सडक़ से 21 गांवों लोग परेशान”
Comments are closed.