मनपसंद खाने की विभिन्न आइटमों के लिये प्रसिद्ध इंटरनेशनल ब्रांड यंग ठेका ने हिसार के लोगों को लजीज टेस्ट देने के लिये सेक्टर 14 पॉकेट-सी में अपना नया संस्थान खोल दिया है। नगर के समाजसेवी बिजेन्द्र बैनीवाल ने मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित होकर नये संस्थान का रिबन काटकर शुभारंभ किया व इसके संचालकों को बधाई दी।
यंग ठेका के स्वामी अजय सिंवर व सचिव सिंवर ने समाजसेवी बिजेन्द्र बैनीवाल का स्वागत किया व नये संस्थान के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि यंग ठेका की शुरुआत जीरकपुर, चंडीगढ़ से की थी। आज हरियाणा के अनेक शहरों के अलावा कनाड़ा, ऑस्ट्रेलिया व सिंगापुर आदि में इसकी ब्रांच है। अब हिसार वासियों की जरुरत को पूरा करने के लिये नई ओपनिंग की गई है। देश-विदेश में 200 ब्रांच खोलने का लक्ष्य है।

यंग ठेका शहर वासियों को पिज्जा, बर्गर, पास्ता, रोल, रैप, मॉकटेल, रोक, सेंडविच चाय, कुलहड़ पिज्जा, स्पाइरल पोटेटो, कॉफी आदि उपलब्ध कराएंगे। स्पेशल आइटम मॉकटेल व सेंडविच है। ओपनिंग के मौके पर कम्पनी की ओर से कार्तिक, शिवम, शुभम व निशांत बैनीवाल के अतिरिक्त अनेक शहर वासी उपस्थित रहे।
About The Author














