नशे के दुष्परिणामों के प्रति युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से ‘हमारा प्यार हिसार’ की टीम ने आज आईजी ऑफ़िस की दीवार पर नशा-मुक्ति थीम पर पेंटिंग्स बनाने का अभियान शुरू किया। उल्लेखनीय है कि राज्य में युवाओं में नशाखोरी की लत एक बड़ी समस्या बनती जा रही है।

इसी को ध्यान में रखते हुए युवाओं को जागरूक करने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने नशे के विरूद्ध बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया हुआ है और इसके लिए उन्होंने शहर की मुख्य समाजसेवी संस्थाओं से सहयोग का आह्वान किया है।

आज के अभियान में डॉ सुरेन्द्र गर्ग, प्रो हरीश भाटिया, सत्यकाम आर्य, त्रिलोक बंसल, डॉ राज वर्मा, डॉ मंगलसेन मलिक, राजेंद्र गहलोत, डॉ राजकुमार ग्रोवर, गगन मेहता, डॉ विजय कादियान, कमल भाटिया, अदेश मलिक, मनीष गोयल, निशा गोयल, नीलम असीजा, मीरा सिवाच, जितेंद्र सैनी, युद्धवीर पान्नु, दिनेश बंसल, संजय मारवाड़ी, नवाब, प्रवीण मित्तल,

राकेश टंडन, कविता टंडन, स्नेह धवन, लक्ष्य सिंगल, देवेंद्र नैन, मंदीप पुनिया, सुरेन्द्र पान्नु, दीपक भाटिया, अनिता जैन, श्रुति गुप्ता, पूर्वी बंसल, भाविनी, अन्वेशा, आकाश, अभिमन्यु, आदित, श्वेता, ख़ुशी, नायरा, रहनुमा, रचना, दीक्षा, भविष्य, निवांशी, जैस्मिन, आयरा, मेघा व रिया शामिल हुए।
About The Author














