VIN : हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला आज बड़ोपल के पास घायल हुए एक मोटर साईकल सवार की मदद के लिए स्ययं आगे आये। उन्होंने अपना काफिला रोका और घायल को सरकारी गाड़ी से उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

सुबह डिप्टी फतेहाबाद आरहे थे तब बड़ोपल के समीप मोटरसाइकिल सवार वहां खड़े थ्री व्हीलर से टकरा गया। डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला की नज़र जैसे ही इस दुर्घटना पर पड़ी, उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और घायल के पास पहुंचे। घायल को उवचार के लिए उन्होंने तुरंत सरकारी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया।
About The Author














