महामहिम राष्ट्रपति के हिसार दौरे को लेकर फाईनल रिहर्सल आयोजित की गई। इस दौरान सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। रविवार को सुबह जिला प्रशासन की ओर से मंडलायुक्त उपायुक्त उत्तम सिंह तथा पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया ने विभिन्न प्रबंधों की क्रमवार समीक्षा की।

दोपहर बाद हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल, एडीजीपी, सीआईडी आलोक मित्तल तथा एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने माननीय राष्ट्रपति व राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रीगणों के सुरक्षा प्रबंधों को जांचा। हवाई अड्डे से समारोह स्थल तक वाहनों का काफिला निर्धारित रूट के जरिए आयोजन स्थल तक पहुंचा। इस दौरान सिक्योरिटी, प्रोटोकॉल तथा फ्लीट क्रम, यातायात प्रबंध तथा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई।

अगले चरण में विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को लेकर मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के अनुसार रिहर्सल की गई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव राज कंबोज की अगुवाई में बैंड के साथ राष्ट्रपति के आगमन, दीप प्रज्जवलन, राष्ट्रगान, डिग्री व पदक वितरण, माननीय राष्ट्रपति व राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री के अभिभाषण सहित अन्य निर्धारित कार्यक्रमों का अभ्यास किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त नीरज, एसडीएम जयबीर यादव, अश्वीर नैन, विकास यादव, डॉ जितेंद्र अहलावत, सीटीएम राजेश खोथ, सीईओ जिला परिषद प्रीतपाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
About The Author














