VIN : हरियाणा के हांसी में ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे बजाने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया हुआ है जिसके चलते एक बुलेट मोटरसाइकिल का 32 हजार रुपए का चालान करके व मोटरसाइकिल को इपाउंड किया गया है।
Also Read :- राष्ट्रपति ने कृषि वैज्ञानिकों से किया आह्वान, कृषि के समक्ष कई चुनौतियां

Also Read :-हिसार-तोशाम सडक़ दुरुस्त होने की आस, खस्ता हाल सडक़ से 21 गांवों लोग परेशान
पुलिस अधीक्षक हांसी मकसूद अहमद ने यातायात पुलिस को निर्देश दे रखे हैं कि पटाखे बजाने वाले बुलेट बाइक के चालान किए जाएं। प्रबन्धक अफसर थाना यातायात ने आज बताया कि एक बुलेट मोटरसाइकिल पटाखे वाला हांसी कोर्ट काम्प्लेक्स आया हुआ था जो अपने बुलेट मोटरसाइकिल से जोरजोर से पटाखे बजा रहा था। जिस पर बुलेट टरसाइकिल पर 32 हजार रुपए का चालान किया गया। इसके अलावा बिना हेलमेट व बिना नंबर प्लेट, ट्रीपल राइडर्स के 19 चालान किए गए।
Also Read :- समाजसेवी बिजेन्द्र बैनीवाल ने हिसार में किया यंग ठेका का शुभारंभ
About The Author














