हरियाणा में हिसार के निकटवर्ती बीड़ बबरान स्थित श्री श्याम धाम के लिए बस सेवा आरंभ कर दी जाएगी। काफी अरसे से बस सेवा आरंभ करने की मांग कर रहे श्याम प्रेमियों की ओर से सामाजिक संस्था सजग के प्रदेशाध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल के नेतृत्व में श्री श्याम हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष आशुतोष परुथी व सदस्यों ने रोड़वेज कार्यालय में महाप्रबंधक राहुल मित्तल को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि हर महीने के प्रत्येक रविवार व एकादशी एवं द्वादशी तिथि को भारी संख्या में श्रद्धालुओं का बीड़ बबरान धाम के लिए आवागमन रहता है पर यातायात का उपयुक्त प्रबंध न होने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए रोड़वेज द्वारा बस सेवा शुरू करने की अति आवश्यकता है।

महाप्रबंधक ने मांग को स्वीकार करते हुए तुरंत अधिकारियों से विचार-विमर्श करने के उपरांत कहा कि आगामी दो-तीन दिनों में समय तालिका, राउंड की संख्या आदि सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर रविवार 30 अप्रैल से बीड़ बबरान के लिए बस शुरू कर दी जाएगी। महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने आश्वासन देते हुए कहा कि फिलहाल प्रत्येक रविवार के लिए बस शुरू की जा रही है आगे आवश्यकतानुसार बसों व दिनों की संख्या में बढ़ोतरी की जा सकती है।
इस अवसर पर सजग के प्रदेशाध्यक्ष सत्य पाल अग्रवाल ने रोड़वेज का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि खाटूश्यामजी सीधी बस शुरू करने के तुरंत बाद बीड़ बबरान धाम के लिए बस शुरू करने का निर्णय लेकर रोड़वेज ने श्याम भक्तों को राहत भरा का एक ओर तोहफा देने का काम किया है। इंस्पेक्टर भागीरथ शर्मा व राजेश कुमार ने बताया कि 16 अप्रैल से खाटूश्यामजी के लिए आरंभ की गई बस प्रतिदिन दोपहर 2.27 पर हिसार से चल कर अगली सुबह 9 बजे खाटूश्यामजी से रवाना होते हुए सुचारू रूप से चल रही है।
About The Author














