हरियाणा के हिसार के सिटी थाना एसएचओ को झूठे गैंगरेप की सूचना देकर एक व्यक्ति द्वारा गाली गलौच करने का मामला सामने आया है। आरोपित व्यक्ति पानीपत का रहने वाला है। उसने फोनकर पुलिस का बताया कि उसकी पत्नी का गैंग रेप किया जा रहा है। जब पता पूछा तो वह एसएचओ को गालियां निकालने लगा। इस मामले में सिटी एसएचओं कप्तान सिंह केस दर्ज करवाया है।
Also Read :- क्राइम : आज थारा भाई माणस मारैगा… देख ल्याे भाई वीडियो लाइव, गाेशाला मर्डर मामला

सिटी थाना एसएचओं कप्तान सिंह ने बताया कि वह शहर में VVIP DUTY के दौरान गस्त पर थे। इस दौरान कन्ट्रोल रुम से अनुज मितल नाम के व्यक्ति का फोन आया कि उसको व उसकी पत्नी को हिसार बस अड्डा के पास बंधक बना रखा है। उसकी पत्नी के साथ गैग रेप कर रहे है।बधंक बनाने वाले उसके ताउ का लड़का है। जगह पूछने पर अतुल ने बताया कि वह बस स्टैंड के पास है।इस दौरान बंधक बनाने वाले ताउ के लड़के का नंबर बताया।
एसएचओ कप्तान सिंह ने उस व्यक्ति से कहा कि आप पता बताएं वह टीम के साथ पहुंच जाएंगे।लेकिन अंजान व्यक्ति ने कोई लोकेशन नही बताई। पुलिस अधिकारी कप्तान सिंह ने बताया कि वह बस अड्डा चौकी पहुचा और उसी नंबर लोकेशन जानने के लिए फोन किया तो फोन पर व्यक्ति गाली गलौच करने लगा।
Also Read :- गैंगरेप की झूठी सूचना देकर पुलिस से किया गाली गलौच मामला दर्ज
एसएचओ कप्तान सिंह के अनुसार चौकी इंचार्ज अशोक कुमार ने जब उसी नंबर पर फोन मिला तो फोन उठाने वाले व्यक्ति ने खुद का नाम राजीव शर्मा पार्षद बताया जो मुजफरनगर का रहने वाला बतलाया। उसने बताया कि वह अनुज मितल नाम के किसी व्यक्ति को नही जानता है। एसएचओ कप्तान सिंह ने फिर से अन्य नंबर से फोन मिलाया तो अंजान व्यक्ति गाली गलौच करने लगा।
एसएचओ के निर्देश पर बस स्टैंड चौकी इंचार्ज अशोक कुमार ने गाली गलौच करने वाले व्यक्ति द्वारा पुलिस को दिया गया अन्य नंबर पर फोन किया तो फोन उठाने वाले व्यक्ति ने खुद का परिचय अनिल कुमार पानीपत निवासी के रूप में बताया और उसने कहा कि अनुज मित्तल उसके चाचा का लड़का है। वह हर रोज अलग अलग झूठे फोन करने का काम करता है। सिटी थाना पुलिस इस मामल में झूठे फोन करने वाले के खिलाफ धारा 294 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Also Read :- रिश्वत लेते एएसआई काबू: हांसी बस स्टैंड से पकड़ा पुलिस कर्मचारी
About The Author














