हरियाणा के हिसार जिले के हांसी बस अड्डा के नजदीक एंटी करप्शन ब्यूरो हिसार की टीम ने एएसआई दयानंद को 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। एएसआई दयानंद की डयूटी तोशाम थाना में थी और वह हांसी के सुनील से किसी अन्य मुकदमे में गिरफ्तारी वारंट तालिम करवाने की एवज में 5 हजार रूपए की डिमांड की थी। शिकायतकर्ता सुनील ने इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरों हिसार को शिकायत दी थी। एएसआई दयानंद मंगलवार सुबह 10 बजे हांसी बस स्टैंड के नजदीक सुनील कुमार से पैसे लेने के लिए गया तो एंटी करप्शन ब्यूरों की टीम ने पुलिस कर्मचारी दयानंद को पैसों के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया।
Also Read :- क्राइम : हरियाणा की गौशाला में कुल्हाड़ी से मर्डर, पुलिस जांच में जुटी

मिली जानकारी के अनुसार तोशाम थाना में एएसआई दयानंद तोशाम थाना में समन स्टाफ में लगा हुआ था जो भिवानी जिला से बाहर के व बाहर के प्रदेशों के समन करवाता था। इस कड़ी में हांसी के रहने वाले सुनील कुमार पर कोई मुकदमा दर्ज था। एएसआई दयानंद मुकदमे में गिरफ्तारी वांरट को लेकर सुनील कुमार के पास गए। इस दौरान मुकदमे में गिरफ्तारी वारंट पेश करने को लेकर 5 हजार रूपए की पेशकश की।इस दौरान सुनील ने 1000 से 1500 रूपए लेने की बात कही। लेकिन पुलिस अधिकारी दयानंद ने 5 हजार रूपए देने को बोला।इसके बात सुनील कुमार ने एंटी करप्शन ब्यूरों को घटना के बारें अवगत करवाया।
Also Read :- पटाखे बजाने पर बुलेट का 32 हजार का काटा चालान, किया इपाउंड
मंगलवार को हांसी बस स्टैंड के पीछे जब सुनील ने एएसआई दयानंद को 5 हजार रूपए दिए तो आस—पास खड़ी एंटी करप्शन टीम ने 5 हजार रूपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों काबू कर लिया।पकड़े गए एएसआई दयानंद को हिसार एंटी करप्शन ब्यूरो आफिस लाया गया है।
About The Author














