हरियाणा के गुरुग्राम के हिमगिरी चौक के पास भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष ओपी धनखड़ के काफिले में शामिल एक पीसीआर वैन से एक ट्रैक्टर की टक्कर हो गई जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Also Read :- क्राइम : आज थारा भाई माणस मारैगा… देख ल्याे भाई वीडियो लाइव, गाेशाला मर्डर मामला

पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर चालक कथित तौर पर सड़क की गलत साइड पर आ गया जिससे दुर्घटना हुई। धनखड़ के काफिले में पायलट ड्यूटी पर तैनात प्रदीप कुमार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, यह घटना सोमवार रात करीब दस बजे हिमगिरी चौक के पास हुई। उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद ट्रैक्टर पलट गया और पीसीआर वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। शिकायत के मुताबिक हादसे में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
Also Read :- ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को सौंपा राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम ज्ञापन
कुमार ने बताया कि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। उन्होंने बताया कि वाहन में नंबर प्लेट भी नहीं थी। पुलिस ने बताया कि कुमार की शिकायत के आधार पर, मंगलवार को सुबह सेक्टर 10 ए पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (तेजी से गाड़ी चलाना) और 337 (दूसरों की जान को खतरे में डालने या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को नुकसान पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर-टैंकर को जब्त कर लिया गया है और चालक को पकडऩे की कोशिश जारी है।
About The Author














