हरियाणा की रोहतक पुलिस ने जिम संचालक सुखविंदर की गोली मारकर हत्या करने की वारदात को हल करते हुए वारदात में शामिल रहे चारो आरोपियों को दिनांक गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। तीन आरोपियों को पेश अदालत कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। आरोपी विशाल उर्फ वीशू को कल पेश अदालत किया जाएगा। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मेधा भूषण ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि दिनांक 17.04.2023 को पुलिस को सूचना मिली की बाल्टी फैक्ट्री सुनारिया रोड रोहतक के पास गोली चली है।
Also Read :- क्राइम : आज थारा भाई माणस मारैगा… देख ल्याे भाई वीडियो लाइव, गाेशाला मर्डर मामला

पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की। गोली से घायल हुए युवको को परिजनों द्वारा इलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक में दाखिल कराया गया। गोली लगने से घायल युवको की पहचान सुखविंदर, रविन्द्र पुत्राण बलविन्द्र निवासीगण श्रीराम नगर कालोनी, सुनारिया रोड नजदीक बाल्टी फैक्ट्री रोहतक व सुखविंदर के मामा बलवान पुत्र पिरूराम निवासी श्रीराम नगर कालोनी के रूप मे हुई। दौराने ईलाज गोलियां लगने से घायल हुए सुखविंदर की मौत हो गई।
सुखविंदर के भाई रविन्द्र की शिकायत के आधार पर थाना शिवाजी कॉलोनी में धारा 302/307/341/34 भा.द.स व शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग संख्या 251/2023 अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि सुखविंदर व रविन्द्र करीब 5 साल से अशोका मोड पर जिम चलाते है। वारदात से करीब 4/5 दिन पहले रविन्द्र का किसी बात को लेकर वंश पुत्र सुनील निवासी सेक्टर-36 रोहतक के साथ कहासुनी हो गई थी। सुखविंदर व रविन्द्र वंश को काफी समय से जानते है व वंश जिम मे भी आता-जाता रहता है। सनसिटी मे मकान बनाते समय रविन्द्र के साथ हुई कहासुनी मे वंश ने गोली से उडाने की धमकी दी थी।
Also Read :- गैंगरेप की झूठी सूचना देकर पुलिस से किया गाली गलौच मामला दर्ज
दिनांक 17.04.2023 को रविन्द्र, सुखविन्द्र व सुखविंदर के मामा बलवान गाड़ी में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। रात करीब 10 बजे जब रविन्द्र सुनारियां रोड पर बाल्टी फैक्ट्री के पास पहुंचे तो वंश अपने अन्य साथियों सहित गाडी मे सवार होकर आया और रविंद्र की गाडी के आगे लगाकर गाड़ी को रुकवा लिया। वंश व उसके साथियो ने गाडी से उतरकर रविन्द्र, सुखविंदर व उसके मामा पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। रविन्द्र को एक गोली दाहिनी बाजू व दूसरी गोली छाती मे लगी। बलवान को दाहिने हाथ की कोहनी पर लगी। गाड़ी में पीछे बैठे सुखविंदर को गर्दन, मुंह, हाथ व अन्य जगह पर कई गोलियां लगी। वंश व उसके साथी गाडी मे सवार होकर मौके से फरार हो गए। रविन्द्र घायल अवस्था में गाडी को अपने घर की तरफ ले गया जहां से रविन्द्र के परिजन तीनो को घायल अवस्था मे इलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक ले गए।
इलाज के दौरान सुखविंदर की गोली लगने के कारण मौत हो गई मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने मामलें की जांच के लिए प्रभारी सीआईए-2 निरीक्षक नवीन जाखड़ के नेतृत्व मे टीम का गठन किया। दौरान जांच दिनांक 24.04.2023 को पीएसआई मनोज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी वंश पुत्र नरेन्द्र निवासी सनसिटी रोहतक, अनुज पुत्र संजय निवासी इस्माईला व अजय उर्फ कमांडो पुत्र कृषण निवासी शास्त्री नगर रोहतक को पालगढ महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है। वारदात मे शामिल रहे चौथे आरोपी विशाल उर्फ विशू पुत्र जयभगवान निवासी अनंतपुरम सोसाइटी नजदीक जींद चौक रोहतक को दिनांक 25.04.2023 को गिरफ्तार किया गया है
Also Read :- रिश्वत लेते एएसआई काबू: हांसी बस स्टैंड से पकड़ा पुलिस कर्मचारी
दौराने जांच सामने आया कि आरोपी अनुज (उम्र 22 साल) पर 2021 मे गाडी छीनने का मामला थाना शहर रोहतक मे 909/2021 दर्ज है। आरोपी फिलहाल जमानत पर आया हुआ था। आरोपी वंश व अनुज बारहवीं पास है। आरोपी अजय उर्फ कमांडो (उम्र 29 साल) आर्मी में भर्ती है व जम्मू मे पोस्टेड है जो फिलहाल छुट्टी पर आया हुआ है। आरोपी विशाल उर्फ विशू (उम्र 22 साल) स्नातक का अंतिम वर्ष का छात्रा है।
About The Author














