VIN : हरियाणा के हिसार के उपायुक्त उत्तम सिंह के दिशा-निर्देशानुसार सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत दिन प्रतिदिन स्कूल बसों की बढ़ती दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला स्तरीय स्कूल वाहन जांच कमेटी का गठन किया गया है। यह जानकारी देते हुए आरटीए विभाग से मोटर वाहन अधिकारी मंदीप सिंह ने बताया कि कमेटी में आरटीए विभाग से एक परिवहन निरक्षक, हरियाणा रोडवेज से एक निरीक्षक, यातायात पुलिस से उप-निरीक्षक, शिक्षा विभाग से एक सक्षम अधिकारी तथा सडक़ सुरक्षा सलाहकार को भी शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि कमेटी ने अपना कार्य गत 17 अप्रैल से आरंभ कर दिया है और अब तक कमेटी की टीम द्वारा 41 स्कूलों के 429 वाहनों की जांच की जा चुकी है। जांच के दौरान खामियां पाए जाने पर 7 स्कूल वाहनों के चालान किए जा चुके हैं। इस दौरान स्कूल संचालकों को सुरक्षित स्कूल वाहन नियमावली की पूर्णता पालना करने के भी निर्देश दिए गए। कमेटी की टीम के द्वारा अब तक हिसार शहर, मंगाली क्षेत्र, आदमपुर, अग्रोहा तथा उकलाना क्षेत्र के स्कूलों की जांच पूरी की जा चुकी है। मोटर वाहन अधिकारी ने बताया कि कमेटी की टीम द्वारा जांच पूरे जिले की स्कूलों की वाहनों की चेकिंग तक जारी रहेगी।
About The Author














