थाना बरवाला पुलिस ने गांव बयाना खेड़ा निवासी राजेश पर जानलेवा हमला कर फायर करने के मामले में दो आरोपियों सातरोड कलां हिसार निवासी विनीत उर्फ चोटी व विक्रम उर्फ मन्नू को थाना बरवाला में आईपीसी की धारा 449/307/34 और आर्म्स एक्ट के तहत अंकित अभियोग संख्या 145 दिनाक 23.02.2023 में गिरफ्तार किया गया है। एएसआई उपेंद्र ने बताया कि बयाना खेड़ा निवासी राजेश और मुख्य आरोपी धनाना निवासी विजय की पहले आपस के दोस्ती थी।

वारदात से कुछ दिन राजेश और विजय ने एक दूसरे को फोन पर गालियां दी थी। उसी की रंजिश में विजय ने विनीत उर्फ चोटी व विक्रम उर्फ मन्नू के साथ मिलकर राजेश पर जान से मारने की नियत से फायर किया था। जिसमे राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। मुख्य आरोपी धनाना निवासी विजय को पहले ही गिरफ्तार कर, उससे वारदात में प्रयोग पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किया जा चुका है। आरोपी विनीत उर्फ चोटी व विक्रम उर्फ मन्नू को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि थाना बरवाला में बयाना खेड़ा निवासी राजेश की पत्नी की शिकायत पर उपरोक्त अभियोग अंकित किया गया था।
About The Author














