भारतीय जनता पार्टी के हिसार के कोषाध्यक्ष तरुण जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने इस रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित किया है। मन की बात को करोड़ों लोग सुनते हैं और 30 अप्रैल को मन की बात का 100वां एपिसोड प्रसारित होगा। यह एपिसोड देश-दुनिया में संवाद का इतिहास रचेगा। उन्होंने कहा कि मन की बात के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि, कला, संस्कृति, स्वास्थ्य व जलवायु परिवर्तन आदि विषयों को शामिल किया है, वहीं स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सौर ऊर्जा, जल संरक्षण, वोकल फॉर लोकल, योग की आवश्यकता एवं नए स्टार्टअप की जरूरत आदि विषयों को भी प्रमुखता से उठाया है।

तरुण जैन ने कहा कि हमारा देश विविधताओं को समाहित किए हुए है। कहीं पहाड़ हैं तो कहीं मैदानी इलाका, इसी भांति कहीं रेगिस्तान है तो कहीं पानी से लबालब नदियां। इसी भांति अलग-अलग भाषा, पहनावा एवं रहन-सहन भी अलग है। मन की बात कार्यक्रम में देश की संस्कृति को एकसूत्र में बांधने की कोशिश की गई है। इतना ही नहीं विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाली शख्सियतों की गाथाओं को साझा करके प्रधानमंत्री ने युवा पीढ़ी को परिश्रम व निष्ठा का संदेश भी दिया है।
उन्होंने कहा कि रेडियो, टेलीविजन व मोबाइल फोन के माध्यम से लोकप्रियता के नए आयाम स्थापित करने वाले कार्यक्रम मन की बात में हरियाणा के जुझारू लोगों के प्रेरक प्रसंगों को भी प्रधानमंत्री ने अपना विषय बनाया है। उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करने का सशक्त माध्यम बन गया है। इस कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के प्रति समर्पण, अनुशासन, समयबद्धता एवं निष्ठा स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर होती है।
About The Author














