VIN : हरियाणा के हिसार में बुधवार रात को सिक्योरिटी गार्ड ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गार्ड मुकेश सैनी कृष्ण नगर का रहने वाला है। हालांकि उसे रात को ही गंभीर हालत में निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर अर्बन एस्टेट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस ने रिवॉल्वर को अपने कब्जे में ले लिया है और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने की प्रकिया शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर के रहने वाले करीब 40 वर्षीय मुकेश ने बुधवार रात को खुद के सिर में गोली मार ली। लोगों का कहना है कि मुकेश शराब पीने का आदी थी और इसी कारण मानसिक रूप से परेशान रहता था। जिस कारण उसने अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि मुकेश अक्सर शराब पीकर घर में झगड़ा करता रहता था, इसी कारण मानसिक रूप से परेशान रहता था। जिस कारण उसने अपने सिर में गोली मार कर आत्महत्या करने की कोशिश की है। हालांकि अभी मुकेश की हालत नाजुक होने के कारण पुलिस उसके बयान दर्ज नहीं कर पाई है। फिलहाल वह निजी अस्पताल में आइसीयू में उपचाराधीन है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस इसके दुरुस्त होने पर इसके बयान दर्ज करेगी। पुलिस मामले में जांच में जुटी है।
अर्बन एस्टेट चौकी इंचार्ज सिकंदर का कहना है कि युवक मुकेश सैनी ने खुद को गोली मारी है। उसकी पत्नी रेखा के बयान पर इत्तिफाकिया कार्रवाई की गई है।
About The Author














