VIN : हरियाणा के हिसार में एडवोकेट रेखा मित्तल कथूरिया ने अपने चैंम्बर के दरवाजे का 24अप्रैल की रात्रि को किसी अज्ञात द्वारा ताला तोडऩे का प्रयास करने के आरोप में पुलिस को शिकायत दी है।

पुलिस को दी गई शिकायत में एडवोकेट रेखा मित्तल कथूरिया ने कहा कि वह हिसार कोर्ट में पिछले 11 वर्षो से प्रैक्टिस कर रही है। कोर्ट काम्प्लेक्स में उसका ऑफिस चैम्बर नंबर 447 में है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 महीनों में उनके चैम्बर में 3-4 बार चोरी व नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा चुकी है।

ताजा वारदात 24 अप्रैल को हुई जिसमें किसी अज्ञात द्वारा चैम्बर के दरवाजे व ताला को तोडऩे का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत बार एसोसिएशन व कोर्ट पुलिस चौकी में की गई है लेकिन अभी तक किसी भी वारदात में कोई पहचान नहीं हुई है।
About The Author














