हरियाणा के हिसार में एडीजीपी हिसार मंडल हिसार, कार्यालय में प्राप्त एक शिकायत के आधार पर हिसार नजदीक जिंदल चौक के पास प्राइम होटल में अनैतिक कार्य होने की सूचना मिली। जिस पर स्पेशल टीम द्वारा तुरंत रेकी करके डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा थाना अर्बन एस्टेट हिसार क्षेत्र में प्राइम होटल पर रेड की गई।

जहां पर अनैतिक कार्य करने वाले 02 लडके व 02 लडकियां को राउंड अप किया गया है। मौका पर डीएसपी अशोक कुमार द्वारा गहन पूछताछ की जे रही है आगामी कार्यवाही के लिए थाना अर्बन एस्टेट, हिसार मे आरोपियो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
About The Author














