हरियाणा के हिसार में साउथ बाईपास स्थित विज्डम स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। विद्यालय के चारों सदन श्रवण, प्रहलाद, आरुणि व ध्रुव के छात्रों ने मार्च पास्ट निकाल कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद लक्ष्य कंदौला को हेड बॉय, दक्षिता गर्ग को हेड गर्ल, चैतन्य शर्मा को वाइस हेड बॉय, वाइस हेड गर्ल याशी दलाल, अनुशासन कप्तान भाविका, उपकप्तान ऋषिका, खेल कप्तान ईशिता, उप कप्तान अवनी, गतिवधि कप्तान एंजल, उप कप्तान कल्पना, श्रवण सदन से कप्तान सिया, उप कप्तान दिशा, ध्रुव सदन से कप्तान पीयूष, उपकप्तान पारुल, प्रहलाद सदन से कप्तान कनिका, उप कप्तान आयुषि व आरुणि सदन से कप्तान कनक, आयुष कुमार को उप कप्तान चयनित कर शपथ दिलाई गई। इसके अलावा सभी कार्य प्रभारित को बैज लगाकर सम्मानित किया गया जहां उन्होंने उन्हें सौंपे गए कत्र्तव्यों को ईमानदारी और दक्षता के साथ पूरा करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मौजूद विद्यालय संस्थापक हरिपाल पिलानिया ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि बच्चों को जिम्मेदारी का अहसास जितना जल्द हो जाए अच्छा रहता है। इसका फायदा जीवन के हर मोड़ पर उन्हें मिलता है और भविष्य में नेतृत्व के गुणों से युक्त देश के जिम्मेदार नागरिक बनते हैं

About The Author














