हरियाणा राज्य परिवहन हिसार द्वारा कल रविवार 30 अप्रैल से बीड़ बबरान स्थित श्री श्याम धाम के लिए बस सेवा आरंभ की जा रही है। इस आशय की जानकारी रोड़वेज कार्यालय में महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने सामाजिक संस्था सजग के प्रदेशाध्यक्ष वास्तु आर्किटेक्ट सत्य पाल अग्रवाल,श्री श्याम हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष आशुतोष परुथी, अखिल भारतीय सेवा संघ के अध्यक्ष विनोद गोयल, सेवा फाउंडेशन के सचिव रत्न बंसल खेड़ा वाले व अन्य सदस्यों को एक बैठक के दौरान दी। बैठक में रोड़वेज के इंस्पेक्टर भागीरथ शर्मा भी मौजूद थे। महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने बताया कि 30 अप्रैल रविवार को सुबह 11.15 बजे हिसार बस स्टैंड बस रवाना होगी और बीड़ बबरान से वापस हिसार के लिए दोपहर 1 बजे चलेगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं व पब्लिक की मांग पर यह बस हर महीने के प्रत्येक रविवार, एकादशी एवं द्वादशी तिथि को चलेगी तथा आवश्यकता अनुसार दिनों, राउंड व बस की संख्या में बढ़ोतरी कर दी जाएगी।
सजग अध्यक्ष वास्तु आर्किटेक्ट सत्य पाल अग्रवाल ने बताया कि बैठक में मथुरा, खाटूश्यामजी के लिए चलाई गई बस की तर्ज पर हरिद्वार, कटरा आदि अन्य धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के लिए भी हिसार से सीधी बस चलाने पर चर्चा के दौरान महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने कहा कि रोड़वेज पब्लिक की सुविधा, मांग व आवश्यकता अनुसार बस सेवा शुरू करने को हमेशा तत्पर रहता है उन्होंने आश्वस्त किया कि जैसे ही मांग आएगी उस पर विचार-विमर्श करके बस सेवा आरंभ कर दी जाएगी

About The Author














