हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री उदय भान सिंह व हिसार जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री भाई जयप्रकाश के निर्देशानुसार आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला कन्वीनर बजरंग गर्ग के नेतृत्व में भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख का आज पुतला जलाया गया। जिसमें भारी संख्या में कांग्रेस के प्रतिनिधि मौजूद थे।
इस मौके पर प्रदेश सीनियर प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कांग्रेस के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली में यौन शोषण के दो मुकदमे दर्ज होना अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के संघर्ष की पहली जीत है और केंद्र सरकार पर एक तमाचा है जबकि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी यौन शोषण के मामले में लगभग 3.5 महीने केंद्र सरकार से बृजभूषण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी संघ के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग कर रहे हैं मगर केंद्र सरकार के लिए बड़ी शर्म की बात है।
केंद्र सरकार ने बृज भूषण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की उल्टा केंद्र की पूरी सरकार बृजभूषण को बचाने में लगी रही। जो कि देश की बहन-बेटियां का बहुत बड़ा अपमान है। बजरंग गर्ग ने कहा कि भाजपा का प्रभावशाली सांसद बृजभूषण एक अपराधी सोच का व्यक्ति है जिसके खिलाफ पहले की 3 हत्या, 17 हत्या का प्रयास व टाडा सहित 38 मुकदमे तक दर्ज है। बृजभूषण अपने ऊपर मुकदमा दर्ज होना तो आम बात समझता है। श्री गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार ने बृज भूषण जैसे अपराधी की मदद करके भाजपा सरकार की देश व पूरे विश्व में किरकिरी हुई है। खिलाड़ी जहां धरना देकर बैठे हैं वहां की बिजली काटना, पब्लिक टॉयलेट को वहां से हटाना और पानी का टैंकर को भी ले जाने की जितनी भी निंदा की जाए थोड़ी है।
नरेंद्र मोदी को 7 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की मन की बात सुनकर बृजभूषण को जेल में भेजने के साथ-साथ कुश्ती संघ के पद से तुरंत हटाना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि देश के खिलाड़ी जिन्होंने भारत देश का नाम खेल जगत में विश्व में चमकाने का काम किया है। आज उन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को इंसाफ लेने के लिए सड़कों पर धरना प्रदर्शन करना पड़े इससे बड़ी शर्म की बात मोदी सरकार के लिए हो नहीं सकती है। भाजपा सरकार अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों को इंसाफ नहीं दे सकती तो देश की आम बहन-बेटियों की सुरक्षा कैसे करेगी। यह बहुत बड़ा चिंता का विषय आज देश में है।
भारतीय खिलाड़ियों पर हर भारतीय को गर्व है। श्री गर्ग ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार को अपनी गलती को सुधारते हुए कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह और हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह को तुरंत गिरफ्तार करके उनको जेलों में भेजना चाहिए, ताकि अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों के साथ-साथ देश की हर बहन-बेटियों का कानून व्यवस्था पर विश्वास बना रहे जबकि इस राज में बहन-बेटियां तो क्या आम जनता तक सुरक्षित नहीं है।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल मान व धर्मवीर गोयत, हांसी नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन सुमन शर्मा, किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दिलबाग सिंह हुड्डा, सीनियर नेता तेलू राम जांगड़ा, पूर्व चेयरमैन करण सिंह रानोलिया, एडवोकेट योगेश सिहाग, छत्रपाल सोनी, जगजीत सिंह सिंधु, सोमबीर लांबा,पार्षद प्रतिनिधि सुशील शर्मा, सरपंच आत्माराम, आनंद मित्तल, राजेंद्र बंसल, निरंजन गोयल, सुभाष शर्मा पहलवान,कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष संतोष जून, स्नेह लता निंम्बल, अरविंद शर्मा, सुबे सिंह पहलवान, ओम प्रकाश बजाज,अमर गुप्ता, एडवोकेट कमला शहरावत, किरण बाला मलिक, राजेश कासनिया, चंद्रभान काजला, जेपी ज्याणी, अनुपाल बुक्कल, राहुल बामल, सोनू लंकेश, शशीकांत, सुभाष गोयल, हरीश गोयल, वजीर सिंह पुनिया, शमशेर घिराया, रामप्रकाश शर्मा, साधु राम गुर्जर, धर्मपाल गुर्जर, हनुमान गोयल, ईश्वर मोर आदि कांग्रेसी नेतागण भारी संख्या में मौजूद थे।
About The Author














