6 से 9 अप्रैल को हिसार शहर में बड़े स्तर पर स्पाइन कबड्डी लीग का आयोजन बेहद कामयाब रहा जिसकी सरहाना पूरे देश के खेल जगत में हुई। इस सफल आयोजन के बाद स्पाइन कबड्डी लीग के चेयरमैन व प्रसिद्ध समाजसेवी योगेश शर्मा ने बताया कि बेटियों के लिए स्पाइन कबड्डी लीग के लगातार 2 सीजन स्पाइन स्पोर्ट्स के द्वारा आयोजित करवाए गए हैं। महिला कबड्डी लीग के बाद अब स्पाइन स्पोट्र्स ने पुरुष कबड्डी लीग आयोजित करने का निर्णय लिया है। योगेश शर्मा ने बताया कि स्पाइन कबड्डी लीग का आगामी सीजन पुरुषों के लिए आयोजित किया जाएगा। यह पहला सीजन ट्रायल के तौर पर आयोजित किया जाएगा। ट्रायल के दौरान सभी तकनीकी बातों को बारीकी से समझकर उन सबका विशेष ध्यान रखा जाएगा और बाद में बड़े स्तर पर स्पाइन कबड्डी लीग (पुरुष वर्ग) आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पुरुषों के लिए हो रहे स्पाइन कबड्डी लीग सीजन 3 की सारी जानकारी जल्द ही मीडिया के माध्यम से दी जाएगी। योगेश शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से पहले 2 सीजन में लाखों, करोड़ो लोगो क साथ मिला। उम्मीद है की पुरुष वर्ग की स्पाइन कबड्डी लीग में ये यह और भी ज्यादा होगा

About The Author














