हिसार के खेदड़ पावर प्लांट में ठेकेदारी सिस्टम के अधीन कार्यरत कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। करीब 800 कर्मचारी हड़ताल पर हैं।
Vision India News Live
अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ के सचिव अमित नेहरा का कहना है कि हरियाणा के खेदड़ स्थित राजीव गांधी थर्मल प्लांट और यमुनानर के दीन बंधु सर छोटू राम पावर प्लांट में पिछले पांच दिनों से हड़ताल चल रही है। खेदड़ पावर प्लांट में 600-600 मेगावाट की दो बिजली की यूनिट चल रही थी, लेकिन हड़ताल के चलते काम प्रभावित हो रहा।
कर्मचारी नेता अमित नेहरा ने बताया कि प्रदेश की डीएचबीवीएन, यूएचबीवीएन और एचवीपीएन में सभी ठेका कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कर दिया गया है, लेकिन खेदड़ पावर प्लांट और यमुनानगर पावर प्लांट के कर्मचारियों को रोजगार निगम में शामिल नहीं किया जा रहा है। उनकी मांग है कि हरियाणा सरकार उन्हें भी कौशल रोजगार निगम में शामिल करे, ताकि कर्मचारियों का शोषण बंद हो ।

About The Author














