ओवरब्रिज निर्माण तथा भव्य पार्क सहित विभिन्न विकास कार्यों को पूरा करवाने के लिए अमरदीप वेलफेयर सोसायटी द्वारा नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित
हिसार, 30 अप्रैल। कैमरी रोड पर ओवरब्रिज निर्माण तथा भव्य पार्क सहित विभिन्न विकास कार्यों को पूरा करवाने के लिए अमरदीप वेलफेयर सोसायटी की ओर से रविवार को डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का नागरिक अभिनंदन किया गया।

समारोह के दौरान समिति के प्रधान जसवीर बसेरा तथा उप प्रधान भगत सिंह राड सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने कहा कि डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की विकास उन्मुखी सोच के चलते कैमरी रोड क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास हुआ है और कायाकल्प होने के बाद अब यह क्षेत्र हिसार शहर का एक प्रमुख क्षेत्र बन गया है। अपने संबोधन में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 1552.040 लाख रुपये की लागत से हिसार-मंगाली-स्याहड़वा फोर लेन मार्ग और 4781.78 लाख रूपए की लागत से कैमरी रोड़ आरओबी की घोषणा की थी, जो पूरी हो गई है। इसी प्रकार से क्षेत्र के नागरिकों के लिए सार्वजनिक पार्क का निर्माण भी करवाया गया है, जिस पर 35 लाख रुपए की लागत आई है।
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र नलवा में 2510.290 लाख रूपये की 17 परियोजनाओं पर कार्य जारी है। इनमें मात्रश्याम से शाहपुर रोड़ के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 216.33 लाख रूपये, गंगवा से कैमरी रोड़ के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 231.96 लाख रूपये, रावलवास कलां से गौरछी रोड़ के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 228.85 लाख रूपये, हरिता से रावत खेड़ा रोड़ के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 432.04 लाख रूपये, पातन से मुकलान रोड़ के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 99.61 लाख रूपये, रावलवास कलां से रावलवास खुर्द रोड़ के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 137.37 लाख रूपये, रावलवास सीसवाला रोड़ से सीसवाला किरतान रोड़ के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 122.07 लाख रूपये, घुड़साल से मात्रश्याम रोड़ के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 122.20 लाख रूपये, हिसार घुड़साल रोड़ से चौपाल मिंगनी खेड़ा रोड़ तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 31.51 लाख रूपये, मिंगनी खेड़ा रोड़ से किरतान रोड़ तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 186.53 लाख रूपये, मंगाली से सिंघरान रोड़ की मरम्मत पर 33.58 लाख रूपये, चौपाल आर्य नगर रोड़ पर 81.11 लाख रूपये, हिसार बालसमंद रोड़ से लुदास वाया एचएयू गेट रोड़ की मरम्मत पर 19.47 लाख रूपये, लुदास से शाहपुर रोड़ की मरम्मत पर 98.52 लाख रूपये, हिंदवान से आर्यनगर रोड़ की मरम्मत पर 98.75 लाख रूपये, फिरनी रावलवास खुर्द रोड़ पर 203.87 लाख रूपये तथा रावलवास कलां से पनिहार चक्क रोड़ के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 166.52 लाख रूपये की धनराशि खर्च की जाएगी। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने क्षेत्रवासियों की मांग पर घोषणा करते हुए कहा कि कैमरी रोड के नवनिर्मित पुल पर लाइट लगवाने का कार्य जल्द ही आरंभ करवा दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कैमरी मार्ग, कॉलोनी के अंदर के रास्तों पर लाइट लगाने के टेंडर जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त जिन स्थानों पर पानी की पाइप लाइन नहीं है, वहां पर भी जल्द ही पानी की पाइपलाइन बिछा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो कालोनियां नियमित नहीं है। उन कालोनियों को नियमित करने बारे जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि शहरी क्षेत्रों की तर्ज पर गांवों में भी सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस अवसर पर डिप्टी मेयर जयवीर गुर्जर, चेयरमैन अजय गावड़, चेयरमैन सुरेंद्र सिंह, पार्षद महेंद्र जुनेजा, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, राजेंद्र सांगवान, छैलू राम, राधाकृष्ण लांबा, अशोक मित्तल, जगदीश सांचला, जगत सिंह,बलबीर सिंह, राम तीरथ सुथार, दिलीप सिहाग, ईश्वर मालवाल, बलजीत नंबरदार, अनिल गोदारा, रॉकी कालीरामणा, दशरथ सांगवान, सियाराम सरपंच, ओम सरपंच सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे।
फोटो संलगन है।
About The Author














