कांग्रेस व किसान नेता अनिल मान ने जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत नलवा हलके के गांव भिवानी रोहिल्ला का अपनी टीम के साथ दौरा किया। गांव का अवलोकन करने के उपरांत अनिल मान ने गांववासियों से उनकी समस्याओं को भी साझा किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने फूल मालाएं पहनाकर अनिल मान का स्वागत किया।

इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अनिल मान ने कहा कि गांव भिवानी रोहिल्ला में मिले स्नेह व मान-सम्मान से हौसला बढ़ा है। अब ग्रामीणों व किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए और अधिक ऊर्जा के साथ काम करूंगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। देश का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों को न्याय के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक व बजरंग पूनिया कई दिनों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देकर न्याय की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर खिलाडिय़ों को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए।

अनिल मान ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार के किसान हित के दावे खोखले साबित हुए हैं। किसान एक तरफ पर्याप्त पानी व बीज के लिए जूझता है और दूसरी तरफ उसे अपनी उपज के पर्याप्त दाम नहीं मिल पाते। अनिल मान ने कहा कि मंडियों में अनाज की आवक जारी है लेकिन उठान में देरी के चलते किसान परेशानी झेल रहा है। इतना ही नहीं बरसात के कारण किसानों के खून-पीसने से उपजाया हुआ अनाज मिट्टी में मिल रहा है। इसलिए सरकार व प्रशासन का दायित्व है कि किसानों की इस समस्या का त्वरित निदान किया जाए।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल मान ने कहा कि भाजपा-जजपा की गलत नीतियों के कारण किसान, ग्रामीण व शहरी नागरिक, व्यवसायी व नौकरी पेशा सहित सभी वर्ग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा जनहितैषी फैसले लेकर जनता के हित के कार्य किए हैं। इसलिए आने वाले विधानसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार सत्ता में आते ही भाजपा-जजपा द्वारा किए सभी जनविरोधी फैसलों को निरस्त करके जनता को राहत प्रदान करेगी।
About The Author














