हरियाणा के श्रम मंत्री अनूप धानक ने बुधवार को उकलाना, बरवाला व अग्रोहा में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सम्मान में गांव बिठमड़ा में 5 मई को सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियों को लेकर ग्राम पंचायत व ग्रामीणों ने कमर कसी हुई है और पूरे उकलाना हल्के में लोगों को न्यौता दिया जा रहा है। श्रम मंत्री अनूप धानक ने बैठक में पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं, पंचायत सदस्य, ब्लॉक समिति सदस्यों को 5 मई को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सम्मान में गांव बिठमड़ा में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह का न्योता दिया। श्रम मंत्री अनूप धानक ने कहा कि यह सम्मान समारोह ऐतिहासिक होगा और एक नया इतिहास रचेगा।

एक और जहां बिठमड़ा व सुरेवाला गांव के ग्रामीण इस कार्यक्रम में हर घर से पहुंचेंगे, वहीं उकलाना हलके के सभी गांवों से पंचायत सदस्य, ब्लाक समिति सदस्य व कार्यकर्ता पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि सम्मान समारोह को लेकर सभी में पूरा उत्साह बना हुआ है और पूरा उकलाना हल्का अपने नेता उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के स्वागत के लिए तैयार है। उन्होंने सभी गांवों से पहुंचे कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में सम्मान समारोह में पहुंचने को लेकर अलग-अलग ड्यूटी लगाई। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री बनने के बाद दुष्यंत चौटाला पहली बार बिठमड़ा गांव में पहुंच रहे हैं और पूरा गांव व आस-पास के गांवों के लोग पूरे जोश के साथ स्वागत करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न गांवों से पहुंचे ग्रामीणों की शिकायतें सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जेजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन छाजू राम, हलकाध्यक्ष अनिल बालकिया, संदीप पूनिया, हरीश गर्ग, संदीप कुंडू, जगदीप कुंडू, सतीश पूनिया, भूरिया, नेकीराम, धूप सिंह थाकन, रवि बेनीवाल, गबु किरमारा, बबलु गोदारा, रणबीर पूनिया, नरेश ब्यान खेड़ा, बली सरसाना, अमित सौथा, गुलाब खेदड़, होशियार सिंह, प्रेम गैबीपुर, शिशपाल, बलवंत सिंह, कृष्ण मैनेजर, राजू, विजेंद्र किनाला, रवि फरीदपुर, बलवान कुंडू, कुलदीप सरपंच, बानी सरपंच, सुभाष सुरेवाला आदि मौजूद रहे।
About The Author














