हरियाणा में कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला जारी है। हालांकि 10 दिनों में संक्रमण की रफ्तार में 75 फ़ीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है लेकिन कोरोना का खतरा अभी भी बरकरार है। सिविल अस्पताल हिसार से महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में गंभीर हालत में रेफर की गई हिसार निवासी एक महिला की तड़के 7:00 बजे कॉविड के चलते मृत्यु हो गई।महाविद्यालय के प्रशासनिक निदेशक डॉ आशुतोष शर्मा ने बताया कि कोरोना की एक गंभीर मरीज को कल शाम साढ़े चार बजे हिसार के नागरिक अस्पताल से महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था।
Also Read :- निर्भया एक पुकार संस्था ने चलाया महिला यौन उत्पीडऩ रोकने के प्रति जागरुकता अभियान

अग्रोहा आने के बाद मरीज को कॉविड वार्ड में भर्ती कर उसकी गंभीर अवस्था देखते हुए वेंटिलेटर पर लेकर तत्काल इलाज की सुविधा दी गई। मरीज की मेडिकल हिस्ट्री काफी बुरी थी और वह पहले से ही कई गंभीर रोगों से ग्रस्त थी। कॉलेज प्रशासन और डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद महिला की स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ और 4मई को सुबह सात बजे उसकी मौत हो गई।
Also Read :- गोवा नहीं छोड़ेगा सोनाली का हत्यारोपी सुखविंदर:कोर्ट की शर्त- हर शुक्रवार को CBI ऑफिस में होगी पेशी
डॉ आशुतोष शर्मा ने बताया कि जब महिला को अग्रोहा मेडिकल में भर्ती किया गया तब महिला के शरीर में खून की कमी थी, उसे निमोनिया, मल्टीपल ऑर्गन फैलियर और लंबे वक्त तक बिस्तर पर रहने के कारण शरीर में जगह जगह घाव के अलावा और भी गंभीर बीमारियां थी जिसके चलते वह रिकवर नहीं कर पाई और डॉक्टरों की कोशिशों और इलाज के बावजूद उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ।

वहीं मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ राजीव चौहान ने बताया कि करोना के प्रति अभी भी हमें सजग रहना होगा। वे लोग जो पहले ही किसी बीमारी से जूझ रहे हैं उनके लिए करोना अभी भी खतरनाक है। इसीलिए ऐसे लोगों को अभी भी कोरोना के नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना से मृत्यु दर 1% पर स्थिर है और हालात नियंत्रण में और बेहतर हैं लेकिन फिर भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। इसीलिए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करते हुए ही हमें सजग रहना है।
Also Read :- क्राइम : सोनाली मर्डर केस में बड़ी खबर, किसको मिली जमानत जानिए
About The Author















1 thought on “कोविड से हिसार में महिला की मौत, कई गंभीर बीमारियों से थी ग्रस्त”
Comments are closed.