हरियाणा के हिसार की 42 कॉलोनियां रि-सर्वे के बाद वैध करने के लिए सरकार पास भेजी गई हैं। इसमें बरवाला की 13, हांसी की 13, उकलाना और नारनौंद एरिया की 8-8 कॉलोनियां हैं। इन कॉलोनियों का फाइनल सर्वे होने व नक्शे तैयार कर डीएमसी की अप्रूवल के बाद सरकार के पास भेजा गया है। ये पहले फेज में आई कालोनियां हैं।
Also Read :- गोवा नहीं छोड़ेगा सोनाली का हत्यारोपी सुखविंदर:कोर्ट की शर्त- हर शुक्रवार को CBI ऑफिस में होगी पेशी

हिसार शहर की 24 कॉलोनियों का भी रि-सर्वे पूरा हो गया है। फाइल डीआरओ के पास है। इसके बाद मंडल कमिश्नर की रिकमंडेशन के बाद इन्हें सरकार के पास मुख्यालय में भेजा जाएगा। यहां यह बता दें कि नगर पालिका व परिषदों की कॉलोनियों के रिकमंडेशन के लिए सरकार ने डीएमसी को पावर दी है व नगर निगम की कॉलोनियों को लेकर दी है व निगम की क लेंडल कमिश्नर ने मंडल कमिश्नर इसमें डीआरओ एटीपी व एई की रिपोर्ट मांगी है। जिस पर दो स्टैप से रिपोर्ट हो चुकी है केवल डीआरओ की रिपोर्ट बाकी है। इसके बाद मंडल कमिश्नर इन 24 कॉलोनियों को भी सरकार के पास वैध के लिए भेजेंगी।
डीएमसी की अप्रूवल के बाद इन कॉलोनियों के नाम भेजे
हांसी :- साई एंड शिव कॉलोनी पार्ट वन व टू हांसी समाधा रोड पर कॉलोनी • हांसी तोशाम रोड स्थित कॉलोनी • न्यू शांति निकेतन • शांति निकेतन एक्सटेंशन राम सिंह कॉलोनी • बैंक कॉलोनी • भाटिया कॉलोनी • नंद नगरी एक्सटेंशन – अंबेडकर कॉलोनी एक्सटेंशन जवाहर नगर एक्सटेंशन पार्ट वन हांसी से हिसार रोड स्थित कॉलोनी
नारनौंद :- हरिओम कॉलोनी प्रेम नगर एक्सटेंशन • गौतम कॉलोनी टू • विश्वकर्मा एक्सटेंशन सुरेंद्र कॉलोनी – सालासर कॉलोनी • गौतम कॉलोनी वन • प्रेम नगर एक्सटेंशन
बरवाला :- कृष्णा कॉलोनी ऋषि नगर और श्रीश्याम नगरी सीएस आजाद नगर न्यू ताज कॉलोनी • न्यू द्वारका कॉलोनी विकास नगर, विजय विहार शिव नगर • नंद विहार, गोकुल कुंज एंड प्रशांत विहार शिव नगर टू ऋषि कॉम्प्लेक्स • न्यू द्वारका कॉलोनी
उकलाना :- जय दुर्गा कॉलोनी • अशोक विहार- गणेश मार्केट कॉलोनी • डॉ. भीम राव अंबेडकर एंड राधे कुंज • 3 अननेमड कॉलोनी • मॉडल टाउन कॉलोनी कॉलोनी • 3 अननेमड कॉलोनी
शहर की इन कॉलोनियों का हुआ रि-सर्वे
शहीद भगत सिंह कॉलोनी फेज टू कृष्णा एनक्लेव माल कॉलोनी एक्सटेंशन-शिव शक्ति विहार – आरएस कॉलोनी – गुरु गोविंद नगर – गोविंद एनक्लेव – राधिका वाटिका एंड बालाजी विहार – शहीद भगत सिंह कॉलोनी फेज वन श्याम विहार लक्ष्मी विहार व गणपति विहार – शिव कॉलोनी • सरदार बलवंत सिंह कॉलोनी- रिंग कॉलोनी • विश्वास पुरम कॉलोनी श्याम इस्पात कॉलोनी कार्तिक एनक्लेव इंडस्ट्रियल कॉलोनी बीएचपी कॉम्प्लेक्स – हनुमान कॉलोनी हनुमान कॉलोनी एक्सटेंशन – शहीद भगत सिंह कॉलोनी – साउथ सिटी तारानगर व जय श्री श्याम विहार कॉलोनी आदर्श नगर सैनिक विहार ।
Also Read :- अवैध कॉलोनी व अवैध निर्माण कार्यों पर रोक को लेकर टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
About The Author















2 thoughts on “हिसार की 42 कॉलोनियां की अप्रूवल, जानिए कौन-कौन सी है ये कॉलोनियां”
Comments are closed.