हरियाणा के अग्रोहा धाम में पूर्णिमा के पावन पर्व पर भव्य भजन कीर्तन, छप्पन भोग, भंडारा व वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि जनता के सहयोग से अग्रोहा धाम में करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य हो रहे हैं। यहां तक की अग्रोहा धाम के नेतृत्व में देश का वैश्य समाज समाजिक व धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है।
Also Read :- हिसार की 42 कॉलोनियां की अप्रूवल, जानिए कौन-कौन सी है ये कॉलोनियां

इतना ही नहीं देश के कौने-कौने में स्कूल, हॉस्पिटल, मंदिर, गौशाला, मेडिकल कॉलेज, धर्मशाला बनाकर जनता की सेवा में वैश्य समाज लगा हुआ है मगर बड़े अफसोस से कहना पड़ रहा है कि महाराजा अग्रसेन जी का महल जो टिल्लें के रूप में बदल चुका है। सरकार द्वारा बार-बार टीले की खुदाई करने की घोषणा करने के बावजूद भी कई साल बीतने के बाद भी सरकार ने टीलें खुदाई का काम शुरू नहीं करवाया है। टीलें की खुदाई का काम शुरू ना होने के कारण वैश्य समाज व जनता में सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी है।
Also Read :- गोवा नहीं छोड़ेगा सोनाली का हत्यारोपी सुखविंदर:कोर्ट की शर्त- हर शुक्रवार को CBI ऑफिस में होगी पेशी

सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार तुरंत प्रभाव से टीलें की खुदाई का काम शुरू करना चाहिए ताकि टीलें की खुदाई में जो भी महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी पर आधारित सामग्री मिले। उस सामग्री की अग्रोहा धाम में 30 करोड रुपए की लागत से बन रहे म्यूजियम में रखा जा सके जबकि अग्रोहा धाम के साथ महाराजा अग्रसेन जी की यादें जुड़ी हुई है। अग्रोहा धाम में महाराजा अग्रसेन जी का विशाल मंदिर बना हुआ है और अग्रोहा धाम में महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर करोड़ों रुपए की लागत से भव्य म्यूजियम, ऑडिटोरियम व विशाल भोजनालय कक्ष बनाया जा रहा है।
Also Read :- अवैध कॉलोनी व अवैध निर्माण कार्यों पर रोक को लेकर टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

अग्रोहा में महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, महाराजा अग्रसेन गौशाला व अग्रोहा धाम बना हुई है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम की तरफ से अग्रोहा नेशनल हाईवे पर महाराजा अग्रसेन के नाम पर 10 एकड़ में इंटरनेशनल स्कूल बनाया जाएगा। वैश्य समाज की तरफ से अग्रोहा के विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। बजरंग गर्ग ने केंद्र व हरियाणा सरकार से अपील की है कि अग्रोहा महाराजा अग्रसेन जी की नगरी में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करवाएं जाएं। इस अवसर पर बजरंग गर्ग ने आए हुए अतिथियों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर भजन सम्राट मोहन तनेजा व अन्य कलाकारों द्वारा भजनों की बौछार पर भक्त झूम उठे। इस अवसर पर राम लाल अग्रवाल राजस्थान, प्रदीप बंसल दिल्ली, सुभाष अग्रवाल यूपी, स्वरूप चंद सिंगला व श्रीमती कांता देवी पंजाब, महेश अग्रवाल मथुरा, चूड़िया राम गोयल टोहाना, अनंत अग्रवाल सीटू बरवाला,ऋषि गर्ग, सत्यपाल अग्रवाल, जगदीश तायल, बजरंग असरावा, पवन गोयल, आशीष गोयल, सचिन गर्ग, सुरेंद्र बागड़ी, आनंद गोयल, सत्य प्रकाश आर्य, रवि गर्ग, ललित बंसल, आनंद मित्तल आदि प्रमुख समाज सेवियों ने परिवार सहित भाग लिया।
Also Read :- 50 ग्राम हीरोइन के दोषी को 7 साल की सजा: कोर्ट ने 50 हजार का लगाया जुर्माना
About The Author














