गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त करवाने, कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने व महिला खिलाडिय़ों के साथ जंतर-मंतर पर दुव्र्यहार करने वाले पुलिस अधिकारियों को निलम्बित करने की मांग को लेकर आज किसान सभा ने हरियाणा में हिसार के लघु सचिवालय पर अनशन करके विरोध जताया व गृह मंत्री अमित शाह व कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का पुतला जलाया।
Also Read :- #ACB ने चौकी इंचार्ज को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, पुलिस महकमे में हड़कंप

प्रदर्शन करने उपरांत जिला उपायुक्त की मार्फत राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। किसानों के प्रदर्शन का नेतृत्व सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार व वयोवृद्ध नेता सूरजभान डाया ने संयुक्त रुप से किया। बड़ी संख्या में किसानों, खूत मजदूरों, रिटायर्ड कर्मचारियों, खिलाडिय़ों व अन्य जन संगठनों ने भाग लिया।

Also Read :- हिंसा पीड़ित महिलाओं की मदद में कारगर साबित हो रहा है वन स्टॉप सेंटर सखी सेंटर
वक्ताओं ने दिल्ली पुलिस द्वारा नशे में धुत होकर महिला खिलाडिय़ों से जंतर-मंतर पर किये गये दुव्र्यहार की निंदा की व इसके लिये जिम्मेवार अमित शाह को पद से बर्खास्त करने व बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की गई। जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार ने कहा कि हमारी बेटियों को न्याय नहीं मिला तो यह आंदोलन और उग्र रुप धारण करेगा जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी।

आज के धरने को किसान नेता सतबीर धायल, मुकेश डाया, सूबेसिंह बूरा, रमेश मिरकां, दिनेश सिवाच, दयानंद पूनिया, निर्मला देवी, शकुंतला जाखड़, अनिल बैंदा, कपूर बगला, मा. जयबीर सिंह, ओमप्रकाश सैनी, महेन्द्र बरवाला, नेकीराम पूनिया, मा. दलीप सिंह, वेद गोदारा, सुरजीत नागल, सतबीर रुहिल, दयानंद ढुकिया, रतन मात्रश्याम, लक्ष्मण शाहपुर, राजबीर न्योली, हनुमान जौहर, रामानंद यादव, महेन्द्र नम्बरदार, ओम पाबड़ा, सज्जन कालीरावणा, रोशन लाडवा, सुरेन्द्र मान, देवेन्द्र लौरा, बलजीत भ्याण, सुमित्रा देवी, ओमप्रकाश, ईश्वर ग्रेवाल, बलराज बिजला, राम लाडवा, रोहतास शर्मा, राजेन्द्र, महेन्द्र सिंह बैंदा, छोटू खासा, बुधराम खासा, सुरेश लाडवा, सतपाल लाडवा, धूपसिंह फौजी, संतलाल लाडवा, नरेन्द्र लाडवा आदि ने संबोधित किया।
Also Read :- हिसार की 42 कॉलोनियां की अप्रूवल, जानिए कौन-कौन सी है ये कॉलोनियां
About The Author














