हरियाणा के हिसार में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने सूर्य नगर पुलिस चौकी इंचार्ज को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। चौकी इंचार्ज ने दर्ज शिकायत में एक तरफा कार्रवाई करने की एवज में पैसे मांगे थे। ACB की कार्रवाई होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, हिसार के रहने वाले कृष्ण कुमार ने नौकरी के नाम पर पैसे लेने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया हुआ है। केस में एक तरफा कार्रवाई करने के नाम पर चौकी इंचार्ज रविंद्र ने उससे 15 हजार की मांग की और कार्रवाई उसके फेवर में करने का आश्वासन दिया।
ने
इस पर कृष्ण कुमार ने एंटी करप्शन ब्यूरो के DSP
कैलाश कुमार को शिकायत दी। टीम ने ट्रैप लगाकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम आरोपी पुलिस कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज करने के प्रक्रिया में जुटी हुई है।
About The Author














