हरियाणा के हिसार के हांसी सीआइए-1 की टीम ने बलात्कार करके हत्या करने के मामले में फरार चल रहे 5 हजार के इनामी आरोपित को शनिवार को दबोच लिया। आरोपित की पहचान सलीम निवासी डडल पार्क हांसी के रूप में हुई। पकड़ा गया आरोपित 2013 में पैरोल पर आया था और उसके बाद आरोपित वापस नहीं गया। इसके बाद कोर्ट द्वारा 2013 से उद्घोषित अपराधी करार दिया हुआ था और उसके ऊपर पांच हजार का इनाम रखा हुआ था।

सुनील वासी मदनहेड़ी ने 2004 में अभियोग अंकित करवाया था कि उसकी माता चंद्रपति जो शौच के लिए गई थी जिसकी दुष्कर्म करके हत्या कर दी गई थी। पकड़े हुए आरोपित को आज पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। पूछताछ में पुलिस आरोपित से यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि 10 साल में उसने कहां कहां फरारी काटी। इसके अलावा पुलिस आपराधिक रिकार्ड को भी खंगाल रही है ताकि उसके बारे में जानकारी जुटाई जा सके।
आरोपित पंजाब के लुधियाना में टैक्सी चलाता था। उप पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपित सलीम की हांसी का रहने वाला है। 2013 में कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित होने के बाद वह अपने परिवार के साथ ही लुधियाना में रहता था। आरोपित यहां से जाने के बाद लुधियाना में रहता।
ऐसे पकड़ा गया बदमाश
पुलिस ने आरोपित को पकडने के लिए एक टीम का गठन किया था । काफी कोशिशों के बाद भी जब वह गिरफ्तार नहीं हुआ तो हिसार के एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने आरोपित को पकड़ने के लिए पांच हजार रुपए का इनाम रखा है। सीआइए-1 हांसी पुलिस को विशेष सूचना मिलने पर आरोपित सलीम को शनिवार को लुधियाना से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किया।
About The Author














