हरियाणा के हिसार में श्री श्याम मंदिर सैक्टर 16-17 का प्रथम स्थापना दिवस बडी धुमधाम से मनाया गया । वार्षिकोत्सव पर बाबा श्री श्याम का विशेष पोशाक के साथ 61 मालाओ का भव्य श्रंगार किया गया ।

इस अवसर पर मंदिर प्रांगण मे एक भजन संध्या का भी आयोजन किया गया । देर रात्रि तक चले भजन प्रवाह मे जयपुर से आये गायक आयुष सोमानी एव फतेहबाद से आए गायक दंपति अनिल रजनीश र्शमा ने बाबा को रिझाते हुए गुणगान कर शमां बांध दिया ।

थारो खूब सजो दरबार, दिल दिवाना हो गया सावरी सूरत पर मेरा दिल दिवाना हो गया,श्याम तेरी मुरली घायल कर जाती,श्रंगार तेरा बाबा कहो किसने सजाया ,बाबा की कृपा जिस पर हो जाए मौज उड़ाए मौज उडाए आदि

भजनो पर श्याम भक्त पुर्ण भाव के साथ झुमने लगे । हजारो की संख्यां मे उमडे श्याम भक्तो के जनसैलाब ने तीन बाण धारी,शीश के दानी बाबा श्याम के चरणो मे अपने हाजरी लगाई । इस अवसर पर छप्पन भोग मिष्ठान, मेवा, फलो ,चुरमा, खिचड़ा व मिक्स चाट की सवामणी लगाकर प्रसाद वितरित किया गया । श्याम भक्तो के लिए भंडारा भी लगाया गया ।

दूल्हन की तरह सजे मंदिर परिसर मे श्याम प्रेमी देर रात्रि तक भजन रस मे डुबे नजर आए । इस अवसर मंडल समिति के सदस्य उपास्थित रहे ।
About The Author














