हरियाणा के हिसार के अग्रोहा में गणेश मार्केट नजदीक एक मकान में 55 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा मिला। शव दो—तीन दिन पुराना होने की वजह से मकान से बदबू आने लगी। मकान में शव होने की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया।पुलिस ने मृतक के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है।

मौके पर पहुंचे अग्रोहा थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि सिरसा रोड पर पीएनबी बैंक के पीछे न्यू अग्रसेन कॉलोनी के पास प्रहलाद नाम का व्यक्ति का शव मिला है वह राजगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा हैं बीते कुछ वर्षो से अग्रोहा में रहकर मकान,दुकानों में टायल लगाने का काम करता था। जबकि परिवार राजगढ़ में ही रहता है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति बीमार था जिसके कारण मानसिक रूप से परेशान था।पड़ोसियों के अनुसार बीते दो—तीन दिनों से मृतक प्रहलाद के मकान बंद था। उन्हे लगा कि वह बाहर गया हुआ है लेकिन आज सुबह प्रहलाद के मकान से बदबू आने लगी तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मृतक की मौत कैसे हुई इस बारे में पुलिस इस बारे में पुलिस जांच में जुटी है।
About The Author














