हरियाणा के एडीजीपी हिसार मंडल कार्यालय मिली सूचना के आधार पर रेड स्केयर मार्केट स्थित ट्रैफिक टाऊन नामक रेस्टोरेट पर छापेमारी की । छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा मौके से अवैध फलैवर्ड हुक्का, चिलम व कुछ अन्य सदिंग्ध पदार्थ भी बरामद किया गया है ।

उक्त रेस्टोरेन्ट के पास बहुत से कोचिंग सैटर है जो रेस्टोरेन्ट की आड मे युवाओ को फलेवर्ड हुक्का भी परोसा जाता था । मौका पर 06 पढ़ने वाले युवा भी मिले जिन्हे सख्त हिदायत उपरान्त छोडा गया । रेस्टोरेन्ट मालिक पर मुकदमा धाराधीन 269,270 IPC,COTPA/2003 दर्ज कर आगामी कार्रवाही पुलिस चौकी डोगरान मौहल्ला द्वारा की जा रही है ।
श्री श्रीकांत जाधव अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिसार मडंल के निर्देशन में विशेष टीम द्वारा अवैध व अनैतिक गतिविधिया चलाने वालों पर पैनी निगाह है, उनके निर्देशन पर शिक्षण संस्थानो के आसपास विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
About The Author














